November Festivals: आपको बतादें, कि नवंबर का महीना साल में बेहद खास होता है. जिसमें बहुत से बड़े त्योहारों को मनाया जाता है. इस साल में ये महीना बेहद खास इसलिए है, क्योंकि इस महीनें में ही सारे त्योहार मनाए जा रहे है. जिसमें इस महीनें की शुरूआत भी करवा चैथ से हुई है. वहीं इस महीनें के अंत में भी एक त्योहार है, जिसे गुरू नानक जयंती के नाम से जाना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, इन सभी त्योहारों के बारें में जिन्हें इस पावन महीनें के दौरान मनाया जाएगा. आइए जानते है.
धनतेरस का पर्व
मान्यता है, कि इस धनतेरस का त्योहार दीवाली के त्योहार से भी बड़ा होता है. इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. कार्तिक मास की त्रयोदश पर इस त्योहार को मनाया जाता है. जो कि इस साल 10 नवंबर के दिन पर मनाया जाएगा. इस दिन अपने घर में सोना चांदी या फिर कोई बर्तन आपको जरूर खरीदना चाहिए. इस दिन माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती है.
दीपावली का त्योहार
इस साल दीवाली का ये शुभ त्योहार 12 नवंबर को मनाया जानें वाला है. आपको बतादें, कि अगर आप पूरी श्रद्धा भावना के साथ में इस दिन पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करते है. तो वे आपसे प्रसन्न होते है. इसके साथ ही आपके घर में सुख शांति, धन और वैभव का वास होता है.
गोवर्द्धन का त्योहार
13 नवंबर को गोवर्द्धन को पर्व मनाया जानें वाला है. बताया जाता है, कि इस दिन लोगों को भगवान कृष्ण और गोवर्द्धन की पूजा करनी चाहिए. जिससे भगवान कृष्ण प्रसन्न होते है. गाय की पूजा करने का इस दिन विशेष महत्व माना गया है.
छठ का पर्व
भगवान सूर्य और छठ मईया का पूजन इस साल 17 नवंबर के दिन पर होने वाला है. इसे महापर्व के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें मातांए अपने बच्चों के लिए उपवास रख छठ मईया को प्रसन्न करती है.
देवउठनी एकादशी
इस साल नवंबर के महीनें में 23 नवंबर के दिन पर देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जानें वाला है. जिसमें विष्णु भगवान 5 महीनों के बाद से जागने जा रहे है. इस दिन के बाद से ही सभी मांगलिक कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी.