नई दिल्ली : टाटा की गाड़ियां आए दिन इन दिनों ऑटो सेक्टर में कमाल दिखाती हुई नजर आ रहे हैं. यहां तक कि अब तो टाटा की गाड़ियों ने महिंद्रा के भी पसीना निकालकर रख दिए है. जहां एक तरफ नई कई suv गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ टाटा ने भी अब अपनी एक नई एसयूवी गाड़ी लॉन्च कर सबको हैरान कर डाला है.
अबकी बार टाटा ने पेश की है एक ऐसी गुड लुक वाली नई एसयूवी गाड़ी, जिसके लुक को देखकर महिंद्रा तक का दम निकल गया है. बता दें इस नई एसयूवी गाड़ी का नाम है New Tata Sumo SUV 2023, इसका लुक और इसका इंटीरियर एक्सटीरियर इतना बेहतरीन शानदार दिया गया है कि लोग इसे देखकर ही इसको खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस गाड़ी की ज्यादा जानकारी के लिए आप इस खबर को नीचे तक पढ़ें.
जानियें New Tata Sumo SUV का दमदार इंजन
TATA Sumo में आपको धांसू धुआंधार पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है. New Tata Sumo 2023 के अंदर आपको दिया जा रहा है 2936cc का डीजल इंजन.जो कि BS4 इंजन के साथ बि अपडेट किया है.
New Tata Sumo SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस नई Tata Sumo एसयूवी में आपको दिए जा रहे है सभी बेहतरीन और कूल आधुनिक इंजन. आपको इसमें मिलेगा क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Bluetooth कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, फॉग लैंप, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिए है.
New Tata Sumo SUV की कीमत
नई TATA Sumo suv की कीमत की बात करें तो आपको बता दें इस गाड़ी की अनुमानित कीमत करीब 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक होने वाली है. आपको इस गाड़ी पर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. जिसके तहत आप डाउन पेमेंट पर इस गाड़ी को ले सकते है.