नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई हर किसी के नाक में दम कर रही है. इसी बीच सभी लोग गाड़ी तो खरीदना चाहते हैं. लेकिन महंगी गाड़ियां होने की वजह से लोग गाड़ी खरीदते खरीदते रुक जाते हैं. जहां एक तरफ महंगी गाड़ियां ऑटो सेक्टर में मौजूद है. तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दाम सभी लोगों को चुभ रहे हैं.
इसी बीच अब पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों को छोड़ लोग अब ज्यादातर सीएनजी गाड़ियों को ही देख रहे है. अगर आप लेने की सोच रहे है एक अच्छी और लेटेस्ट फीचर्स वाली सीएनजी गाड़ी तो अब एक नई गाड़ी जानी मानी कार निर्माता कंपनी ने लॉन्च कर डाली है. यह गाड़ी लॉन्च की है मारुति ने. मारुति सुजुकी ने इस बार सीएनजी वेरिएंट में Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 को सड़कों पर फर्राटे भरने उतारा है. आईए जानते है इस गाड़ी की पूरी जानकारी नीचे इस खबर में.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 Features
न्यू Maruti SUzuki ब्रेजा के सीएनजी वर्जन में आपको सभी लेटेस्ट अपडेट फीचर्स दिए जा रहे है. इसके टॉप मॉडल की जानकारी दे तो बता दें इस गाड़ी में आपको दिया जा रहा है 7.0 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक ऐसी, कैमरा व्यू आदि जैसे सभी फीचर्स आपको टॉप क्लास वाले इसके वेरिएंट में मिलने वाले है.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 Safety Features
नई Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV में आपो सभी अपडेट और पूरी सुरक्षा के साथ अमेजिंग सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.इसमें आपको ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे है.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 Powerful Engine
इंजन के मामले में नई मारुति सुजुकी Brezza S-CNG वेरिएंट एसयूवी में आपको दिया जा रहा है दमदार और टिकाऊ 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन. यह इंजन सीएनजी मोड में आपको 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. इसके साथ ही maruti suzuki Brezza पेट्रोल मोड में यह इंजन आपको देने वाला है 136 NM पीक टॉर्क जेनरेट के साथ 99.2 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 Maylage
Maruti Suzuki Brezza S-CNG suv में आपको बेहतरीन और शानदर माइलेज दिया जाना तय है. मारुति सुजुकी का यह दावा है कि आपको एक किलोग्राम CNG पर इस मारुति SUV में 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 Price Range
नई Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत बाजार में 9.14 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप मॉडल में आपको इसकी कीमत बढ़ी हुई मिलेगी जो कि 12.05 लाख रुपये तक होने वाली है.