नई दिल्ली : हर एक गाड़ी ऑटो बाजार में धूम मचाते हुए दिख रही है. कोई गाड़ी अपने दमदार इंजन के लिए जानी जा रही है. तो किसी गाड़ी का लुक और डिज़ाइन सबको दीवाना कर दे रहा है. अबकी बार तो सबका बैंड बजाने के लिए अब आ गई है एक न्यू स्टाइलिश गाड़ी जिसका एक्सटीरियर काफी गुड लुकिंग है.
यह गाड़ी किसी और कार कंपनी का नहीं बल्कि KIA का है. इस बार kia ने लॉन्च की है अपनी एक बेहतरीन और एडवांस फीचर्स वाली न्यू एसयूवी गाड़ी. इस एसयूवी गाड़ी का नाम है Kia Seltos SUV 2023, इसका लुक इतना शानदार और बिंदास दिया गया है कि लोग इसको देखकर ही अट्रैक्ट होते दिख रहे है. वहीं इसके अंदर मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम लेटेस्ट और न्यू है. आइए जानते है इस गाड़ी की पूरी जानकारी.
Kia Seltos SUV 2023 के फीचर्स जानें
फीचर्स की अगर बात की जाए तो 2023 Kia Seltos SUV में आपको कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स दिए जा रहे है. आपको दिया गया है 10.25-inch इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, 10.25-inch सेंटर डिस्प्ले के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्शन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कैमरा व्यू आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.
Kia Seltos SUV के सेफ्टी फीचर्स जानें
इसके अंदर आपको कई सारे एडवांस और न्यू सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस नई 2023 Kia Seltos SUV में आपको दिया जा रहा है ADAS टेक्नोलॉजी एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट अलर्ट, आटोमेटिक इमरजेंसी Breaking सिस्टम, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, एयरबैग्स आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स मौजूद मिलेंगे.
Kia Seltos SUV का इंजन
इंजन की अगर बात करें तो नई 2023 Kia Seltos एसयूवी में आपको धांसू और पॉवरफुल इंजन मिलेगा. इस नई kia Seltos एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा रहा है. साथ ही साथ इसमें आपको एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन b मौजूदा मिलेगा. यह इंजन 158 bhp का अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.