मंगलवार को नासा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है की एक एस्टरॉएड धरती की ओर बढ़ रहा है.रिर्पोटस में बताया जा रहा है की ये एस्टरॉएड ओलिंपिक खेलों में इस्तेमाल होने वाले में स्वीमिंग पूल के आकार का है. जो 2046 तक धरती तक पहुंच सकता है.
नासा के मुताबिक ये एस्टरॉएड धरती से करीबन 11 लाख मील की दूरी से होते हुए गुजर सकता है.शोधकर्ताओं बताया की वे अभी इस पर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और दिए गए डेटा में भी बदलाव किए जा सकता है.
कब पहुंचेगा ये एस्टरॉएड धरती के पास?
बताया जा रहा है का यदी इस एस्टरॉएड की धरती से टकराने की स्थिति बनी रही तो ये 2046 में 14 फरवरी यानि वेलेन्टाइन डे के दिन धरती के पास से होकर गुजा सकता है.
दस साल पहले रूस के चेल्याबिन्स्क इलाक़े में आकर गिरा था एक छोेटा सा एस्टरॉएड जिसके गिरने से 200 वर्ग किलोमीटर इलाक़े के घरों की खिड़कियां टूट गई थीं और 1500 लोग हुए थे घायल. नासा ने बताया की एस्टरॉएड का धरती से टकराना कोई आम बात नही है. परंतु वैज्ञानिक सालों से कर रहे है ऐसा घटनाओं से निपटनें की खोज.