November Weekend List: जल्द ही ये साल खत्म ही होने वाला है. इसके साथ ही त्योहारों को सीजन भी चालू हो चुका है. ऐसे में विकेंड के दिनों पर लोग अक्सर अच्छी जगहों पर घूमने का प्लान करते है. जल्द ही दीवाली हाॅलिडे शुरू होने वाला है. ऐसे में आपके पास एक बेहतरीन मौका है, अपने परिवार के साथ घूमने जानें का. अगर आप भी कही बाहर घूमने जानें का प्लान कर रहे है, तो यहां पर आपको कुछ बेहतरीन विकल्प देखनें को मिल रहे है. आइए जान लेते है.
सबसे पहले जान लीजिए कि इस दीवाली विकेंड के बारें में. जिसमें शुरूआत हो रही 11 नवंबर के साथ यानि शनिवार के दिन पर, दूसरा डे है रविवार जिस दिन दीवाली का त्योहार है. इससे अगले दिन यानि 13 नवंबर केा गोवर्धन पूजन, जिस दिन सोमवार का दिन है. लास्ट में आपको 14 नंवबर के दिन का भी आॅफ मिल रहा है, जिस दिन भाई दौज का त्योहार है. ऐसे में आपको पूरे 4 दिनों का विकेंड मिल रहा है. जिसमें आप आसानी से कही भी घूम सकते है.
नवंबर का दूसरा विकेंड भी है जारी
नवंबर में केवल आपको एक ही विकेंड नही मिल रहा है, बल्कि इस बार नवंबर के महीनें में दो विकेंड आपके लिए तैयार हो चुके है. जिसमें आप अपने परिवार के साथ में ले सकते है, एक बेहतरीन ट्रिप का मजा. तो दूसरा विकेंड आपका शुरू होगा 25 नवंबर के बाद से. जिसमें 25 नवंबर केा आपको शनिवार का दिन है, इसके बाद से 26 नवंबर को रविवार है. वहीं 27 नवंबर को आपको गुरू नानक जयंती की छुटटी मिलने वाली है. ये आपको पूरे तीन दिन का बेहतरीन विकंेड पैकेज तैयार हो चुका है. इसमें आप किसी भी बेहतरीन जगह पर अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते है.