Diwali Bonus: दीवाली से पहले ही दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस तैयार कर दिया है. हाल ही में कल यानि 6 नवंबर को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषण की है. जिसमें उन्होनें बताया है, कि वे ग्रुप B के Non Gazetted नाॅन गैजेटड और ग्रुप C के कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 7000 हजार रूपयों तक का बोनस प्रोवाइड किया जा रहा है. जिसके बाद से दिल्ली सरकार पर 56 करोड़ रूपयों तक का खर्च्र बढ़ने वाला है.
ये था अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा है, कि इस त्योहार के महीनें में दिल्ली की सरकार कुछ कर्मचारियों को बोनस देने वाली है. जिसमें ग्रुप बी के नाॅन गैजेटड और ग्रुप सी के कर्मचारी शामिल है. इस कर्मचारियों की संख्या को अगर देखें तो ये संख्या तकरीबन 80,000 लोगों तक की है. आपको बतादें, कि इस त्योहारी सीजन के दौरान इन दोनों ग्रुप बी सी के नाॅन गैजेटड कर्मचारियों को 7 हजार रूपयोें का बोनस मिलने जा रहा है.