Influenza Disease: सर्दियों में हम तेजी से बहुत सी बीमारियों के शिकार हो जाते है. जिसमें अक्सर सर्दी और खासी जैसी दिक्कतें आमतौर पर देखनें को मिलती है. वहीं आपको बतादें, कि इस सर्दी के मौसम में इंफ्लूएंजा के मामलें भी तेजी से बढ़ रहे है. जिस बीमारी के लोग ज्यादातर शिकार हो रहे है. आपको बतादें, कि राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इन दिनों इंफ्लूएंजा के मामलों में तेजी देखनें को मिल रही है. बतादें, कि इस बीमारी के लक्षण काफी ज्यादा आम है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारेें में बतानें के लिए जा रहे है. जो कि इंफ्लूएंजा बीमारी में पाए जाते है. तो आइए जानते है.
क्या है इंफ्लूएंजा के लक्षण?
आपको बतादें, राजधानी के अंदर फैल रहे इंफ्लूएंजा के मामलों में ज्यादातर नाॅर्मल लक्षण शामिल है. जो कि हमें आमतौर पर खांसी जुखाम जैसे लक्षण देखनें को मिलते है. बतादें, कि खांशी, जुखाम, गले में खराश और तेज बुखार जैसे लक्षणों को इंफ्लूएंजा बीमारी में देखा गया है. आपको बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में इन सभी लक्षणों से जूझ रहे है, तो आपको जल्द से जल्द डाॅक्टर को दिखाना चाहिए. इसके साथ ही डाॅक्टर से सलाह लेकर के अपना ईलाज कराना चाहिए.
वहीं आपको बतादें, कि कोविड 10, इंफ्लूएंजा और स्वाईन फलू में लक्षण लगभग सेम ही देखनें को मिलते है. जिसमें अक्सर खांसी, जुखाम, तेज बुखार और साथ ही में गले में खराश जैसी दिक्कतें देखनें को मिलती है. वहीं आपको बतादें, कि कई बार लक्षणों के तौर पर इंफ्लूएंजा में ज्यादा थकान भी लोगों में देखी जाती है. जिसका ईलाज जल्द से जल्द करा लेना चाहिए. वहीं पूर्ण रूप से यदि आप पता करना चाहते है, कि आपको इंफ्लूएंजा है या नही तो इसके लिए आपको टेस्ट जरूर कराना चाहिए. आपको बतादें, कि इंफ्लूएंजा बीमारी ज्यादातर बुजुर्गों में ही देखनें को मिल रही है. ऐसे में जरूरी है, कि आप अपने आस पास के लोगों को भी इस बारे ंसुचित जरूर करें.