Israel-Hamas War: आपको बतादें कि हाल ही में गाजा के रफाह से लोगों को हट जानें की चेतावनी को जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इजरायली सेना की तरफ से दक्षिणी गाजा में हमला किया जानें वाला है. आपको बतादें, कि पिछले साल के अक्टूबर महीने से गाजा के अंदर इजरायल और हमास का भीषण युद्ध चल रहा है. जहां पर गाजा के अंदर अभी तक 26 से भी ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट में ये पता चला है, कि अभी तक गाजा के अंदर 27,947 लोग मारे जा चुके है.
इजरायल ने जारी किया बयान
आपकेा बतादें, कि इजरायल की तरफ से हाल ही में एक बड़ा बयान जारी किया गया है. जिसमें ये बताया गया है, कि इजरायली सेना का अगला हमला रफाह में किया जानें वाला है. जहां पर से लोगों को हटने के लिए कह दिया गया है. इजरायली सेना की तरफ से ये बताया गया है, कि हमास को खत्म करने के लिए रफाह में अटैक किया जाएगा. क्योंकि ये हमास का आखिरी स्पाॅट है. जहां पर हमला कर इजरायली सेना अपने युद्ध को खत्म करना चाहती है. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी हाल ही में इस बारें में जानकारी दी है, कि रफाह के अंदर हाल ही तौर पर बड़ा आपरेशन किए जानें की जरूरत है, जिससे कि हमास का पूरी तरह से खात्मा किया जा सके.
आपको बतादें, कि रफाह के अंदर दो बार हमला इजरायली सेना की तरफ से कराया जा चुका है. आपको बतादें, कि हमास ने इस युद्ध को रोकने के लिए बहुत से प्रयास किए है. जहां पर इजरायल इस युद्ध को रोकने के लिए बिलकुल भी तैयार नही है. ऐसे में इजरायली सेना का लक्ष्य केवल ये ही है, कि उसे हमास का पूरी तरह से खात्मा करना ही है.