Business Idea: आज के दौर में हर केाई चाहता है, ज्यादा से ज्यादा आमदनी के साधन बन सके. ऐसे में हम अलग से साइड बिजनेस की तलाश करते है. जिसमें कई लोगों को पता नही होता है, कि उन्हें कैसा और कौनसर बिजनेस शुरू करना चाहिए. अगर आप भी इन्ही लोगों में से एक है, तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बतानें के लिए जा रहे है, एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारें में जिसकी मदद से आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. हम बात कर रहे है, Basil Cultivation तुलसी की खेती के बिजनेस के बारें में. जिसकी खेती कर आप अपने लिए कमाई का बेहतरीन स्त्रोत तैयार कर सकते है. इस बिजनेस की सबसे बेहतरीन बात ये है, कि आप इसे महज 15,000 रूपये की लागत के साथ में शुरू कर सकते है.
आपकेा बतादें, कि ये एक मैडिसनल पौधा है, जिसकी मांग मार्केट में काफी ज्यादा है. महज 15 हजार रूपये की खेती कर आप इस मैडिसनल पौधे की खेती को कर सकते है. इसमें आपको किसी भी तरीके के बड़े खेतों की जरूरत नही होने वाली है. यहां तक के आजकल के कुछ बड़ी कंपनियां भी इन पौधों की खेती के लिए काॅन्ट्रैक्ट दे रही है. बतादें कि, इस पौधे का इस्तेमाल बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसके अंदर यूजीनोल और मिथाइल को पाया जाता है. अगर आप तकरीबन 1 हेक्टेयर में इस पौधे की खेती करते है, तो आपको 15 हजार रूपये का खर्च करना होगा. वहीं कुछ ही महीनों बाद जब आपकी ये फसल बनकर के तैयार हो जाएगी, तो आपको मार्केट में इसके लिए बेहतरीन दाम मिल जाएगा.
कैसे हो सकती है इस पौधे की खेती
आपको बतादें, कि जून और जुलाई के महीनें में बीजों की मदद से आप एक नर्सरी को तैयार करने के बाद से इस पौधे की खेती को शुरू कर सकते है. जिसके बाद से आप इसमें रोपाई करेंगे. वहीं 3 महीनें के अंदर आपकी ये खेती पूरी तरह से तैयार हो जाती है. ऐसे में इस पौधे से आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है. ऐसी मार्केट में बहुत सी कंपनियां मौजुद है, जो इस पौधे की खेती करा लोगों को बेहतरीन कमाई उपलब्ध करा रही है.