Diabetes Symptoms: आज की जीवनशैली को देखते हुए कम उम्र के लोगों और बच्चों तक में बहुत तरह की बीमारियां सामने आ रही है. जहां पर कम उम्र में ही लोग डायबिटिज और हाई ब्लड प्रेशर के शिकार बनते जा रहे है. इसका सबसे बड़ा कारण आज कल का गलत खान पान और खराब आदतें बनती जा रही है. ऐसे में इन्हें रोकना बेहद जरूरी हो गया है. आपको बतादें कि डायबिटिज आज कल एक ऐसी बीमारी हो गई जिसका शिकार हर तीसरा इंसान हो रहा है. बतादें, कि इस बीमारी को कंट्रोल करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन लक्षणों के बारें में डिटेल्स में बतानें के लिए जा रहे है, जो कि शुरूआती तौर पर बच्चों में देखनें को मिलते है. आपको बतादें, कि बच्चों में डायबिटिज के बहुत से अलग लक्षण देखनें को मिलते है. तो आइए जानते है.
एक दम से वेट काफी ज्यादा गिरना
अक्सर देखा गया है, कि जब भी बच्चें डायबिटिज जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार होते है. तब उनका वजन अपने आप ही काफी ज्यादा गिरना शुरू हो जाता है. आपको बतादें, कि बच्चों को गिरता हुआ वजन डायबिटिज का एक बड़ा लक्षण हो सकता है. ऐसे में आपको इसका एक बार चेकअप जरूर कराना चाहिए.
काफी ज्यादा थकान का होना
बच्चों में एनर्जी लेवल कम होना और हमेशा सुस्ती का बना रहना भी डायबिटिज का एक लक्षण माना गया है. ऐसे में जब भी बच्चों में ये देखा जाए कि वे बिना किसी मेहनत के कार्य किए बिना ही सुस्त और थके हुए नजर आ रहे है. तो उन्हें एक बार डायबिटिज का चेकअप कराना चाहिए.
बार बार यूरिनेशन
अगर बच्चा बहुत सी बार यूरिन रीलीज कर रहा है. या उसे बार बार वाॅशरूम जानें की जरूरत पड़ रही है, तो ये डायबिटिज का बेहद बड़ा संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको ये चीज हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए.