Hike in Suzuki Sales:भारत में टू व्हीलर बाइक बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल ने सितम्बर में अपने सेल्स में साल भर के आधार पर शानदार बढ़त दर्ज की है। आपको बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल ने लगभग 13 फीसदी ज्यादा सेल की है। दरअसल कंपनी ने सितम्बर में 97,936 यूनिट बेची इसकी तुलना अगर हम पिछले साल इसी महीने 86,750 यूनिट की सेल से करें तो लगभग 13 फीसदी की बढ़त देखी गई है। रिपोर्ट ले मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 83,798 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 2022 की समान अवधि में बेची गई 72,012 यूनिट्स से 16 फीसदी ज्यादा है।
बीते महीने कंपनी के एक्सपोर्ट में ज्यादा ख़ास वृद्धि नहीं मिली थी। बता दें की पिछले साल सितम्बर महीने में लगभग 14,738 टूव्हीलर एक्सपोर्ट किये गए थे जबकि इस साल के सितम्बर में यह संख्या घट कर 14,138 हो गयी है। कंपनी के अनुसार दिवाली शुरू होने के पहले ही टूव्हीलर निर्माता सुजुकी को बिक्री में पॉजिटिव रिजल्ट्स मिल रहें हैं। कंपनी का कहना है की जब से ये कंपनी शुरू हुई है तब से इस महीने में डोमेस्टिक मार्किट होने वाली बिक्री सबसे ज्यादा है।
अगस्त में कंपनी ने स्थानीय बाजार में 83,045 दोपहिया वाहन बेचने में कामयाब रही है। जो अब तक की एक महीने की सबसे अधिक बिक्री थी। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत की शानदार बढ़त दर्ज की गई है। इसके अलावा, इस दौरान कंपनी ने 20,291 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है । कुल मिलाकर, कंपनी ने 30 प्रतिशत यानि कुल 1.01 लाख यूनिट की बिक्री की है। जिसका अंदाज़ा आप अगस्त 2022 में 79,559 यूनिट्स से तुलना करके लगा सकते है।