Muskan Baby : मुस्कान बेबी अपने डांस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हुए आए दिन दिखती रहती है. आए दिन उनका कोई ना कोई डांस वीडियो जमकर वायरल होता रहता है. एक बार फिर मुस्कान बेबी की मस्त अदाओं वाला डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बेबी टाइट फिटिंग वाले सूट में ऐसे गजब के ठुमके लगाते हुए दिख रही है कि लोग उनको देख स्टेज पर ही आकर उनपर नोट बरसा रहे है .
मस्त अदाओं और मस्त एक्सप्रेशन के साथ बेबी ने जोरदार ठुमके और लटके झटके लगाएं है कि लोग उनकी अदा को देख फिदा हो रहे है. बेबी ने ऐसे फर्राटेदार डांस किया है कि लोग उनके एक एक डांस स्टेप को देख मदहोश होकर खूब सीटियां और तालिया बजा रहे है. साथ ही जमकर नोट बरसा रहे है. वैसे तो मुस्कान बेबी के अलावा सुनीता बेबी, गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, कोमल चौधरी आदि जैसी कई डांसर है, जिनके डांस की चर्चे काफी वायरल होती रहती है. लेकिन मुस्कान बेबी का कोई तोड़ नहीं. मुस्कान बेबी का नाम सुनीता ही लोग उनके डांस शो में सबसे पहले जाने की तैयारी में रहते है. उनके हर एक डांस वीडियो में बहुत भारी संख्या में भीड़ मौजूद होती है.