आपकेा बतादें की देश में लगातार टमाटर के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद से अब टमाटर के दाम 200 रूपये के पार पहुंच चुका है. टमाटर के साथ ही बहुत सी सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आपकेा बतादें की देश के काफी इलाकों में अब टमाटर की कीमतें अब 200 रूपये के पार पहुंच गई है. ऐसे में आम आदमी की जेब पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है. आपकेा बतादें की टमाटर के दाम के बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है बारिश. बतादें की इस साल हो रही तेज बारिश के चलते टमाटर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिसकी वजह से मार्केट मंें टमाटर की पूर्ति सही रूप से नही हो पा रही है.
ना केवल टमाटर परंतु अब जमीन के भीतर उगने वाली प्याज और अदरक की फसलों पर भी इस बारिश का असर देखने केा मिल रहा है भारी बारिश के चलते अब प्याज और अदरक की फसल भी खराब होने लगी है. बतादें की उत्तर भारत के कई इलाकों में जैसे हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे शहरों में भारी बारिश का प्रकोप जारी है. जिसके कारण फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है.
आपकेा बतादें की सोमवार के दिन पर ऑल इंडिया एवरेज रिटेल प्राइस के मुताबिक टमाटर की खुदरा कीमतों को 100 से 104.38 प्रति किलोग्राम के दाम पर दर्ज किया गया है. वही टमाटर की अधिकतम कीमत को 200 रूपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली समेत सभी महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतों में वृद्वि को दर्ज किया जा रहा है.