खाद्य पदार्थों पर बढ़ रहे दामों के चलते अब सरकार कुछ अहम कदम उठाने के लिए जा रही है. जिसके चलते सरकार ने सबसे पहले चावल के निर्यात पर रोक लगाई थी. वहीं इसके बाद टमाटर के आसमान छू रहे दामों को सरकार ने कम किया है. अब सरकार प्याज के दामों को कम करने के लिए काम कर रही है. हाल ही में सरकार ने प्याज के स्टाॅक को बढ़ा दिया है. जिसेस की जरूरत पड़ने पर लोग कम दामों में आसानी से प्याज को खरीद सके. आपको बतादें की मौजुदा दाम पर प्याज के दामों केा 10 रूपये कम के हिसाब से बेचा जा रहा है. अभी सरकार ने टमाटर के मंहगे दामों को कम करके लोगों को उपलब्ध कराया है.
हाल ही, में केंद्र सरकार ने प्याज के स्टाॅक को बढ़ाकर 5 लाख मीट्रिक टन कर दिया है जिससे की लोगों को सही दामों में प्याज को उपलब्ध कराया जा सके. जिसके चलते इस साल प्याज के बफर स्टाॅक की मात्रा को बढ़ा दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा खरीद की संख्या को हासिल करने के लिए सरकार ने एनसीसीएफ और नफेडे के जरिए कम दामों में टमाटर की बिक्री को 15 अगस्त से शुरू कर दिया था. वहीं एनसीसीएफ और नफेडे को प्याज की बिक्री कम दामों में करने का निर्देश सरकार की तरफ से दिया गया है.
आपकेा बतादें की 21 अगस्त 2023 से ही एनसीसीएफ और नफेडे के आउटलेट और वेन की मदद से प्याज की बिक्री को शुरू किया जानें वाला है. आपको बतादें की इसके बाद से प्याज की खुदरा कीमतें 25 रूपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से बेची जानें वाली है. वहीं सरकार ने अपने बयान में कहा है की आनें वाले दिनों में प्याज की कीमतों को ई काॅमर्स और एजेंसियों के साथ मिलकर के बढ़ाया जाएगा.





