आपको बतादें की इंडियन मार्केट में आपको बेहतर से बेहतरीन कार मिल जाएगी. ऐसे में बीतें हुए महीनें में कार की सेल्स में एक अच्छा उछाल देखने को मिला था. इसके साथ ही आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम मारूति सुजुकी का शामिल है. अगर बात की जाए बीते जून के महीनें में सेल्स की तो आपकेा बतादें की इस दौरान मारूति कपंनी की 10 गाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है जिन्होनंे जून के महीनें में सबसे ज्यादा बिक्री की है. तो चलिए जानते है इन कारों के बारें में.
मारूति कंपनी ने की सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल
आपको बतादें की बीतें हुए जून के महीनें में कुल गाड़ियों की बिक्री तकरीबन 1,30,770 यूनिटस की दर्ज की गई. जिसमें से सबसे ज्यादा गाड़ियों की सेल मारूति कपंनी से की गई है. कुल संख्या को अगर देखा जाए तो मारूति सुजुकी ने इस जून की सेल में अपनी 79,900 यूनिटस कारों की बिक्री की है. जिसमें की कंपनी ने जून के महीनें में अपनी कुल हिस्सेदारी को तकरीबन 60.1 प्रतिशत के करीब तक रखा है. वहंी साल के आधार पर 10.34 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. अगर पिछले साल इस महीनें की ग्रोथ को देखा जाए तो आपको बतादें की बीते वर्ष में इस महीनें के दौरन कंपनी ने 1,18,520 यूनिटस की बिक्री की थी वहीं इस साल के आकड़ो के मुताबिक इस बार बिक्री में 12,250 यूनिटस की बढ़ोतरी हुई है.
मारूति सुजुकी वैगनआर
आपकेा बतादें की मारूति कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली गाड़ियों में वैगनआर का नाम शामिल है. जिसकी जून के महीनें में 17,481 यूनिटस की बिक्री हुई है. इस कार की सेल में कुल हिस्सोदारी लगभग 13.37 प्रतिशत तक की दर्ज की गई है. वहीं दूसरे नंबर पर मारूति कपंनी की स्विफ्ट को शामिल किया गया है जिसकी कुल बिक्री 15,955 यूनिटस की हुई है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर हुंडई कंपनी की क्रेटा कार को शामिल किया गया है जिसकी 14,447 यूनिटस की सेल हुई है.