आपकेा बतादें की इस समय किसानों के लिए खेती एक बिजनेस का रूप बन चुकी है जहां पर किसान परंपरागत खेती को छोड़कर के ऐसी खेती की और ध्यान लगा रहे है जिसकी मदद से वे अपनी आय को बढ़ावा दे सके. सरकार भी किसानों की मदद के लिए नई नई योजनाओं केा उपलब्ध करा रही है. जिसकी मदद से किसानों केा नई फसलों के बारें में पता लग सके और साथ ही न्यू तकनीकों की मदद से किसान खेती कर सके. ऐसे ही भारत मे किसानो को सुगंधित फूलों की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. आज हम बात कर रहे है जिरेनियम की खेती के बारें में जिसकी मदद से किसान अपनी आय में बेहतरीन इजाफा कर सकते है. तो आइए जानते है इस बिजनेस के बारें में.
आपकेा बतादें की इस समय में सरकार अरोमा मिशन के तहत काम कर रही है जहां पर सुगंधित फूलों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिरेनियम भी ऐसा ही एक फूल है आपकेा बतादें की इस फूल का इस्तेमाल दवाआंे को बनानें में भी किया जाता है. इसके साथ ही इस फूल के तेल को कई चीजों में इस्तेमाल होता है वहीं इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्टस, एरोमाथेरेनी, इत्र और खूशबूदार साबुन बनानें के लिए किया जा रहा है.
इस पौधे को आप कही पर भी उगा सकते है. दोमट मिटटी को इस पौधे के लिए बेहतर माना जाता है. पानी की इस पौधे मे बेहद कम जरूरत होती है जिसकी वजह से इस पौधे को किसी ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां पर कम बारिश होती हो.
कितनी हो सकती है कमाई?
आपको बतादें की इस पौधे से उपलब्ध होने वाला तेल काफी मंहगा बिकता है जहां पर इस तेल के तकरीबन 20,000 प्रति लीटर की कीमत चुकानी पड़ती है. इसमे कम लागत के साथ ही में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है.