Blue Economy: आपको बतादें, कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दूसरे बजट को आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश कर दिया गया है. जिसमें कि महिलाओं के लिए और शिक्षा के लिए ज्यादातर ऐलान किए गए है. पंरतु आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार ब्लू इकोनाॅमी को लेकर के भी बजट में बड़ा बयान सामने आया है. तो चलिए जानते है, कि क्या है ये ब्लू इकोनाॅमी
क्या है ये ब्लू इकोनाॅमी ?
आपकेा बतादें, कि इस साल ब्लू इकोनाॅमी यानि समुद्र और पानी से जुड़ी चीजों के लिए और संसाधनों को लेकर के बड़े बयान समाने आए है. जिसमें मछली पकड़ने का सेक्टर, शिपिंग, पर्यटन और अन्य पानी से जुड़ी चीजों को लेकर के बड़ी बातें सामने आई है. आपको बतादें, कि समुद्र और पानी से जुड़ी चीजों को ही ब्लू इकोनाॅमी का नाम दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस बार के बजट में निर्मला सीतारमण ने ब्लू इकोनाॅमी से जुड़ी कई चीजे बताई है. जहां पर इससे जुड़े रोजगार के बारें में भी बताया है. आपको बतादें, कि निर्मला सीतारमण ने इस बजट में ब्लू इकोनाॅमी से देश के विकास के सबंध के बारें में विशेष बातें बताई है. जहां पर ब्लू इकोनाॅमी को लेकर के इस साल के बजट में तकरीबन 2,352 करोड़ रूपये आवंटित किए गए है. आपको बतादें, कि इस बजट 2024 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को लेकर के भी कई बातें कही गई है. इस बार ब्लू इकोनाॅमी के लिए पिछले साल के मुकाबले में तकरीबन 327 करोड़ रूपये का इजाफा कर दिया गया है. जहां पर पिछले साल ये रकम 2,025 रूपये की रखी गई थी.
वहीं आपको बतादें, कि ब्लू इकोनाॅमी से जुड़ी कृषि उत्पादन को लेकर के भी बजट में बताया गया है कि इस साल इसका स्तर यानि प्रोडक्टीविटी केा भी बढ़ावा दिया जानें वाला है. जिससे कि देश की अर्थव्यवसा में फायदा देखनें को मिल सके.