Fukrey 3 Latest Collection: इस साल में एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों की बाॅक्स ऑफिस पर लड़ी सी लग चुकी है. जहां पर पठान, जवान, गदर 2 और अब फुकरे 3 जैसी फिल्मों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, लोगों के दिलों को अपने काबू में ही कर लिया है. हाल ही में रीलिज हुई कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 बाॅक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है. जिसके साथ ही में फुकरे 3 को रीलिज किया गया था. बता दें, एक साथ रीलिज हुई ये दोनों मूवी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे जा रही है, लेकिन इस बीच में फुकरे 3 लोगों के मन को कुछ ज्यादा ही भा गई है. जिसने बाॅक्स ऑफिस पर अपनी काॅमेडी से धूम मचा दी है.
बाॅक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा अब रूकने का नाम ही नही ले रहा है. जहंा पर इस सप्ताह से ये मूवी एक बेहतरीन हिट साबित हो चुकी है. इसके साथ ही खबरों के हवाले से ये जानकाी हासिल हुई है, कि फिल्म ने जवान मूवी से भी ज्यादा की कमाई कर ली है.
कैसा चल रहा है फुकरे 3 का बिजनेस
फिल्म में मौजुद सभी किरदारों ने लोगों का जमकर के मनोरंजन किया है. रिपोर्ट से हासिल हुई जानकारी में, इस बात की पुष्टि की गई है, कि मूवी ने इस सप्ताह में करीबन 60 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई का टारगेट पूरा कर लिया है. जहां पर ये भी सामने आया है, कि इस फिल्म ने 9वें दिन पर एक बेहतरीन बिजनेस का प्रदर्शन किया है. जिसके साथ ही मूवी का कहर अभी भी सिनेमाघरों में साफ तौर पर देखा जा रहा है.
जानिए लेटेस्ट कलेक्शन
जानकारी के लिए बता दें, कि कल के दिन यानि बीतें शुक्रवार को फिल्म ने शानदार बिजनेस के साथ में 2.20 करोड़ रूपये की कमाई की है. जहां पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है, और ये बिजनेस अब तकरीबन 68.32 रूपये तक का हो गया है. डे 5 पर ही मूवी ने अपनी बजट कीमत को पार कर 50 करोड़ रूपये की कमाई का टारगेट हासिल कर लिया था. मूवी के लगातार बढ़ते हुए कहर से ये साफ तौर पर जाहिर है, कि फुकरे 3 आने वाले कई दिनों तक लगातार नोट छापनें वाली है. जहां पर इस फिल्म के कनेक्शन में अभी और ज्यादा बढ़ोतरी देखनें को मिल सकती है.