Upcoming Cars In October: भारतीय मार्केट में एक के बाद एक बेहतरीन गाड़ी तेजी से लाॅन्च हो रही है. जहां पर कंपनियां हर रोज अपने आने वाले माॅडल के बारें में खबरें दे देती है. ऐसे में आज आपको उन गाड़ियों के बारें में अपडेट मिलने जा रही है, जिन्हें आने वाले अक्टूबर के महीनें में लाॅन्च किया जानें वाला है. तो ये है वो न्यू गाड़ियां
Tata Punch EV
सड़कों पर तो अब ईवी गाड़ियों ने अपना डेरा ही जमा लिया है. एक के बाद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार शानदार फीचर्स के साथ लाॅन्च होती जा रही है. ऐसे में टाटा कंपनी भी अगले महीनें में अपने पंच ईवी माॅडल को पेश करने जा रही है. जिसके बारें में पहले से ही काफी चर्चा चल रही है. कंपनी ने जानकारी में ये बताया था, की वे इस साल में कम से कम तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पेशकश करेंगे. जिनमें से एक टाटा कंपनी की नेक्साॅन है, जिसे पहले से ही लाॅन्च किया जा चुका है.
बताया जा रहा है, की कपंनी की इस न्यू ईवी गाड़ी के डिजाइन को टाटा के पहले माॅडल के प्रेरित होकर के बनाया गया है. जिसमें हैरियर और सफारी जैसे माॅडल शामिल है. इस गाड़ी में काफी कुछ नया इस बार दिखनें वाला है. जिसमें की टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जानें वाला है.
Tata Harrier और Tata Safari Facelift
टाटा पंच ईवी माॅडल के साथ में ही कंपनी अपनी दो गाड़ी के अपडेटड माॅडल को भी जल्द ही पेश करने जा रही है. जिनकी टेस्टिंग एक लंबे समय से चल रही है. बताया जा रहा है, की इन गाड़ियों के डिजाइन में काफी सारे बदलाव देखनें को मिल सकते है.
Nissan Magnite Kuro
अक्टूबर के महीनें में निस्सान कंपनी मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को लाॅन्च करने जा रही है. वहीं साथ ही में आपको बतादें की कंपनी इस न्यू माॅडल की बुकिंग को भी अब शुरू कर चुकी है. जिसमें लिए यूजर्स को अपने पास के डीलरशिप स्टोर पर जाकर के लिए इस गाड़ी को खरीदनें के लिए एक टोकन लेना होगा जिसकी कीमत 11,000 रूपये तक की है.