Fukrey 3 Latest Collection: बाॅक्स ऑफिस पर फुकरे 3 का आगाज हो चुका है. वहीं आते ही मूवी ने लोगों के दिलों को जीतना शुरू कर दिया है. इस मूवी के पिछले दोनों ही पार्ट ने लोगों को भरपूर मात्रा में एंटरटेन किया है. वहीं एक रोज से मूवी का इंतजार फैंस को था.
सप्ताह के तीसरे दिन पर फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. जहां पर इस मूवी के बिजनेस का आकड़ा भी अब दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछलें दोनों ही पार्ट में फिल्म में जबरदस्त काॅमेडी देखनें को मिली थी. अब वहीं इस मूवी पर भी लोग अपना प्यार बरसा रहे है.
कैसा चल रहा है फुकरे 3 का क्रेज
जानकारी के लिए बता दें की लोग मूवी के दिवानें बनते नजर आ रहे है. जहां पर सिनेमाघरों पर लगी बाकी फिल्मों को मात देते हुए फुकरे 3 लगातार बेहतरीन कलेक्शन का प्रदर्शन कर रही है. डायरेक्टर मृगदीप की फिल्म फुकरे 3 ने तीसरे दिन पर 10 से 12 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है. जहां पर फिल्म की अभी बस एक शुरूआत है. अभी आगे ये देखना है, की आखिर मुवी सिनेमोघरों में कितने दिनों तक और कमाई करने वाली है.
कंगना रनौत की चंद्रमुखी फिल्म को भी फुकरे 3 ने पछाड़ दिया है. हाई स्पीड के साथ कलेक्शन में लगातार बढ़ती हुई ये फुकरे 3 सभी मूवी को मात देती जा रही है. बीतें शनिवार के दिन पर फिल्म ने बेहतरीन बिजनेस कर लिया है. जहां मूवी ने करीबन12 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है.
बात करें रिलीज से अभी तक के बिजनेस के बारें में तो मूवी ने शानदार कलेक्शन करते हुए, 25 करोड़ रूपये का कारोबार बाॅक्स ऑफिस पर कर दिखाया है. जिस तरह से मूवी के पिछले दो पार्ट को लोगों की तरफ से जबरदस्त प्यार मिला है, वहीं अब इस फिल्म कके आसार भी कुछ इसी प्रकार के दिखाई दे रहे है. जहां पर बाॅक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचाती दिख रही है.