Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस किसी से छिपा नहीं है, हर कोई सपना चौधरी के डांस का इतना बड़ा दीवाना है कि लोग उनकी वीडियो बार-बार देखना इंटरनेट पर पसंद करते हैं.
अगर आप इंटरनेट पर सपना चौधरी का नाम सर्च करेंगे तो सपना की लाखों वीडियोस सामने आ जाएंगे जिसमें वह गजब का डांस करती दिख रही है. हर एक वीडियो में सपना एक अलग डांस स्टेप के साथ अपनी रंगी भरी अदाओं को दिखाकर लोगों को फिदा कर देती हैं.
अबकी बार तो सपना अपने दुपट्टे को हिला हिलाकर पूरे स्टेज पर तितली की तरह डांस कर रही हैं. उनकी इस अदा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोग बार-बार उनके अंदाज को देखना पसंद कर रहे हैं.
सपना चौधरी आज ऐसे मुकाम पर हैं जो ना केवल देश में जानी जा रहे हैं बल्कि विदेशों में भी उनके गाने खूब धूम मचा रहे हैं. यहां तक कि हर पार्टी और हर शादी में उनके गानों पर खूब डांस किया जाता है. अगर आप सपना चौधरी की इंटरनेट पर वीडियो देखेंगे तो उनके डांस शो में नौजवान से लेकर बुजुर्गों तक, और बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक सपना का क्रेज दिखेगा.