पिछले कुछ समय से गौतम अडानी सुर्खियों में बने हुए है। कुछ समय विश्व के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी को हिंडेनबर्ग की एक रिपोर्ट ने सवालों के घेरे में ला खड़ा कर दिया। ऐसे में आज जानते है गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी के बारे में।
कौन है प्रीति अडानी ?
प्रीति का जन्म 1965 में एक गुजराती परिवार में हुआ था जो मुंबई में रहता था। प्रीति बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज़ थीं और बड़े होकर उन्होंने अहमदाबाद के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन किया।
शादी के बाद भी प्रीति ने अपना काम और अपनी लगन को बरकरार रखा और उन्होंने धीरे-धीरे अपना ध्यान सोशल वर्क की ओर लगाया। प्रीति को 2009 में अपने सोशल वर्क के लिए जीएलएस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से डॉक्टरेट की उपाधि दी गई। 2022 में प्रीति अडानी को सोशल इम्पैक्ट एजुकेशन के लिए एफएलओ अवार्ड भी मिला है।
गौतम अडानी की सफलता के पीछे उनकी पत्नी।
गौतम अडानी अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहते है की ‘प्रीति जी मेरा आधा स्तंभ हैं और वो फैमिली, दो बच्चों, मेरी पोती, उनको भी संभाल रही हैं. वो फाउंडेशन (अडानी फाउंडेशन) का काम भी संभाल रही हैं और फिर फिर वो एक डॉक्टर हैं. उन्होंने अपना डॉक्टरी का प्रोफेशन छोड़कर मुझे पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने फैमिली को संभाला, बच्चों को बड़ा किया. और जब बच्चे और जब बच्चे बड़े हो गए तो फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल ली.’
आज मुझे अंदर से संतुष्टि है कि प्रीति फाउंडेशन के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है. रोज का 7-8 घंटा देती है. प्रीति की निगरानी में फाउंडेशन का काफी विकास हुआ है.’
व्यस्तता के बीच भी पत्नी को देते है समय
अडानी पत्नी को समय देने के सवाल पर कहते है ‘मैं रात को ऑफिस से घर जाता हूं तो प्रीति के साथ रमी, कार्ड गेम खेलता हूं. 8-10 राउंड खेलता हूं और ज्यादा बार तो वही जीतती है.’