Non-BJP States: आपको बतादें, कि हाल ही में कल के दिन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के भाजपा पार्टी पर लगाए हुए कई आरोपो केा बुबुनियाद घोषित किया है. आपको बतादें, कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से भाजपा पार्टी पर ये आरोप लगाया गया था, जिसमें कि ये बताया गया कि कैसे केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के अंदर धन नही पहुंचाती है. वे धन की बीच में ही रोक रही है.
क्या रहा निर्मला सीतारमण को बयान
आपको बतादें, कि इस बारें में निर्मला सीतारमण ने अपने बयान में साफ तौर पर ये जाहिर किया है, कि ये आरोप सभी बेबुनियाद है. जिन्हें राजनीतिक तौर पर प्ररित किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ लोग जो कि इस बात का दावा कर रहे है कि केंद्र सरकार देश के उन राज्यों में धन नही पहुंचा रही है, जहां पर भाजपा पार्टी का शासन नही है, तो ये आरोप बिलकुल गलत है.
लोकसभा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने केंद्र सरकार पर ये सवाल उठाया था. जिसमें उन्होनें ये आरोप लगाया था, कि कर्नाटक में केंद्र सरकार द्वारा सुविधाओं के लिए धन नही पहुंच पा रहा है. जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात को नकारते हुए बताया है, कि कंद्र सरकार वित्त आयोग के जारी की गई सिफारिशों पर कार्य करती है. जिसमें कही पर भी कोई भी वित्त मंत्री देश के साथ इस प्रकार से और साथ ही वित्त आयोग के साथ खिलवाड़ नही कर सकता है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लगाए हुए ये आरोप गलत है. इसके साथ ही अपने बयान में निर्मला सीतारमण ने ये भी बताया है, कि देश की वित्त मंत्री होने के नाते वे ऐसा नही कर सकती है, कि उन्हें ये राज्य पसंद नही है तो वे वहां पर धन की सप्लाई को बंद कर देगी. देश में वित्त व्यवस्था पूर्ण रूप से सही और स्पष्ट है.