Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की इस जंग को अब जल्द ही 2 महीना पुरा होने वाला है. जिसमें अभी तक हजारों लोगों की बेवजह जानें जा चुकी है. बताया जा रहा है, कि इस मौत के आकड़े में 3 हजार से भी ज्यादा बड़ी संख्या बच्चों की है.
युद्ध के चलते इजरायल ने गाजा के भीतर लगभग सभी सुविधाओं पर रोक लगा दी थी. जिसके वजह से लोगों को अभी तक भी केाई जरूरी सुविधांए प्राप्त नही हुई है. गाजा के अस्पतालों में बड़ी ही परेशानियों के साथ डाॅक्टर लोगों का ईलाज कर रहे है, उनके पास मेडिकल सुविधांए भी उपलब्ध नही है. हाल ही में खबर सामने आई है, कि गाजा के भीतर लोगों को दो वक्त का खाना भी नही मिल पा रहा है. वे अरबी रोट के बल बुते पर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है. जिसको संयुक्त राष्ट्र ने भंडारित कराया था.
हाल ही में थाॅमस व्हाइट ने भी गाजा की यात्रा की थी. जिसमें उन्होनें वहां के हाल के बारें में बताया है. उन्होनें बताया है, कि कैसे वहां पर एक छोटी सी जगह भी सुाक्षित नही रह गई है. सभी लोगों के बीच में अपनी मौत का बहुत ही बुरा डर पैदा हो चुका है. लोगों को दो वक्त का खाना नही मिल रहा है. परिवारों में हर चीज का बहुत खौफ है. जिसमें उन्हेें भविष्य के बारें में चिंता है.
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों देशों ने एक जानकारी को साझा किया. जिसमें उन्होनें बताया है, कि गाजा के अंदर फिलिस्तीनी शराणर्थी एजेंसी की तरफ से 89 बेकरियों को निर्माण किया जा रहा है. जिससे कि गाजा के लोगों तक दो वक्त का खाना रोटी पहुंच पाए. लेकिन गाजा के लोग अब रोटी की खोज पूरी तरह से बंद कर चुके है. उन्हें केवल पानी चाहिए. लोग पानी की तलाश में इधर से उधर भटक रहे है. लोग खारा पानी पीकर के जीवन बिता रहे है.