Israel-Hamas War: हाल ही में हमास के कब्जे में इजरायली बंधको को लेकर के बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर हमास इस बात का दावा कर रहा है, कि इजरायली हवाई हमलों के बाद से कई बंधक लापता हो चुके है. वहीं इस बात का दावा हमास के मिलिट्री विंग की तरफ से किया गया है. हमास के मिलिट्री विंग ने इजरायली सेना के हमलों के बाद से करीबन 60 से भी ज्यादा बंधकों के लापता होने की जानकारी दी है. ये जानकारी अल कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने हमास के टेलीग्राम अकाउंट पर जारी की है. जिसमें ये लिखा गया है, किइजरायली हवाई सेना की तरफ से जो हमले किए गए है, उस दौरान 60 बंधक लापता हो चुके है. इसके साथ ही 23 इजरायली नागरिकों के शवांे को मलबे के नीचे से बरामद किया गया है.
दरअसल, ये युद्ध 7 अक्टूबर केा शुरू किया गया था.जिसमें पहला हमास की तरफ से हुआ था. हमले के दौरान तकरीबन 239 इजरायली नागरिकों को हमास के आतंकियों ने अपने कब्जे में कर लिया था. जिसमें से 4 को रिहा किया जा चुका है. वहीं इनमें से इजरायली सेना के हवाई हमलों के बाद से 60 बंधक लापता बताए जा रहे है. साथ ही में 23 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.
गाजा के शराणर्थी शिविर पर हुआ हमला
हाल ही में खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि इजरायली हवाई हमलों के कारण गाजा में स्थित एक शराणर्थी शिविर पर बड़ा हमला किया गया है. जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है, इजरायली सेना ने गाजा के शराणर्थी कैंप पर इस हमले को अंजाम दिया है. इसके साथ ही गाजा स्वास्थय मंत्रालय ने भी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें ये बताया गया है, कि अभी तक तकरीबन 9,000 फलस्तीनी लोगों को इजरायली सेना ने मौत के घाट उतार दिया है.