Komal Rangili Viral Video: कोमल रंगीली हरियाणवी डांसर का एक डांस वीडियो जमकर सुर्खियों में छाया हुआ है. इस वीडियो में नारंगी घाघरा चोली में कोमल रंगीली अपनी अदाओं के जलवे इस कदर बिखेरती हुई दिख रही है कि उनकी अदाओं का जोश पब्लिक पर सर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है.
वीडियो में कोमल रंगीली डांसर हरियाणवी गाने पर नहीं बल्कि बॉलीवुड के गाने पर अतरंगी अदा दिखाकर नारंगी घाघरे में अपनी अदाओं के जलवे भीड़ को दिखाकर अट्रैक्ट कर रही है. यह वीडियो आपको हरियाणवी डीजे ठुमका नाम के एक यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा. वीडियो को अब तक 10M लोग अपना प्यार दे चुके है, लगातार इस वीडियो को लोग देखना पसंद कर रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि कोमल अपनी अदाओं का जादू इस कदर व्यूअर के साथ साथ पास मौजूद भीड़ पर चला रही है की लोग उनके डांस को अपने फोन के कैमरे में भी कैद करते हुए दिख रहे है.
लहराते हुए पूरे स्टेज पर ऐसा मस्त मस्त डांस स्टेप कोमल ने किए कि उनकी अदा देख पब्लिक दीवानी हो गई.अपनी कमर को इस कदर इस डांस वीडियो में कोमल ने लहराया है कि सभी रंगीन अदाओं को देख जोश में आ रहे है.
यहां तक की शॉर्ट ब्लाउज में कोमल काफी सुंदर लग रही है, उनकी गोरी कमर को देख सब बस उनके डांस को ही देखते रह गए. पूरी एनर्जी और पूरे हॉट अंजाद में साथ इस डांस को पब्लिक के सामने कोमल रंगीली ने अपनी रंगीन अदाओं से पेश किया.