नई दिल्ली : चिया सीड्स आपने सुना होगा कि हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. इसके पानी का सेवन लोग अलग-अलग बीमारियां और फायदा लेने के लिए करते हैं. लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं अगर आप खाली पेट चिया सीड्स का पानी ले रहे हैं तो आपको इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. तो आज इस खबर में हम जानते हैं कि खाली पेट चिया सीड के पानी पीने से कौनसे नुकसान हो सकते हैं, जो आपकी सेहत पर भारी असर कर सकते हैं.
बिगड़ सकती है आपकी पाचन तंत्र क्रिया
अगर आप चिया सीड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बता दे इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर की मात्रा पाई जाती है. फाइबर लेना हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में फाइबर लेते हैं तो इसका नुकसान हो सकता है. तो ऐसे में अगर आप खाली पेट रोजाना चिया सीट्स का पानी पिएंगे तो इससे कब्ज लूज मोशन गैस आदि जैसी पेट संबंधित बीमारियां होने के चांसेस रह सकते हैं. इसलिए अगर आप फाइबर की मात्रा पूरा करने के लिए इसका पानी ले रहे हैं तो कम मात्रा में ही प्रयोग करें.
हो सकता है डिहाइड्रेशन
अगर आप अपनी डाइट में चिया सीड्स का सेवन कर रहे हैं तो इसका सेवन आपको डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सीड्स बहुत अधिक पानी में बहुत सारे पानी को सोखती हैं. तो इसका सेवन आपकी बॉडी की डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ा सकता है.
हो सकती है एलर्जी
अगर आप खाली पेट चिया सीड्स का पानी अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं. तो इसके सेवन से एलर्जी होने के चांसेस भी रहते हैं. इससे आपके स्किन पर पिंपल्स, सूजन, पित्ती उछलना, खुजली, सांस लेने के दिक्कत आदि जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. अगर आपको भी ऐसी समस्याएं होना महसूस हो रही हैं तो इसका सेवन बंद कर दें.
वजन करे ज्यादा
अधिक मात्रा में इन सीड्स का सेवन आपके मोटापे को बढ़ा सकता है. साथ ही इसका सेवन बैली फैट भी बड़ा देगा. यानी अगर आप अधिक मात्रा में इन सीड्स का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके मोटापे का कारण बन सकते हैं.