JP Nadda :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर, दी करोड़ो की सौगात

Untitled design 34

JP Nadda दो दिवसीय बिहार दौरे पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं ,बिहार दौरे का उनका आज दूसरा दिन है। वो बिहार की जनता के लिए बहुत सारी सौगात लेके अये है। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का पिटारा खुल रहा है। विकास के क्षेत्र में बिहार लंबी छलांग लगा रहा है।उन्हने कहा की बिहार की जनता के लिए दरभंगा में 1264 करोड़ से 750 बेड वाले एम्स की स्थापना का सपना पूरा होने वाला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नड्डा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आना चाहते है, वह दरभंगा में एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास करना चाहते हैं ताकि मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होने कहा की आज पीएमसीएच 5462 बेड का ,दुनिया का दूसरा बड़ा अस्पताल बन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी 60 हजार करोड़ की सौगात

Untitled design 35

कल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। यहां वह 188 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत 850 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में भाग लिया। उन्होंने ने कहा कि गया का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल दिल्ली के तर्ज पर है। अब दिल्ली को गया में ला दिया गया है। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024-25 में 60 हजार करोड़ रुपए विकास के लिए दिए हैं।

सांप दिखने से मची अफरा तफरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के भाषण के बीच में डॉक्टरों के बैठने के लिए बनायी गयी गैलरी में सांप निकल गया. इसके बाद डॉक्टर गैलरी में अफरा-तफरी मच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भाषण के बीच में ही कहा कि भोलेनाथ का आशीर्वाद अब मिल गया है. यहां के लिए अब सब कुछ शुभ होगा. हालांकि सांप किसी को हानि पहुंचाए बिना ही अपने रास्ते निकल गया.

श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे नड्डा

Untitled design 33

दूसरे दिन वह पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु के दरबार में मत्था टेका।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा और बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे।

इसके बाद वे खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती में पहुंचेंगे। यहां सदस्यता अभियान चलाएंगे। इसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे। यहां नए भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। पटना में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जेपी नड्डा दरभंगा जाएंगे। यहां पर दरभंग एम्स के लिए बिहार सरकार की ओर से दी गई जमीन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे। यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top