क्या रंग लायेगी अजय तब्बू की भोला फिल्म दर्शक देंगे भरपूर प्यार।।

bhola

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अब 6 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
दृश्यम 2 की आपार सफलता के बाद फैंस अब अजय देवगन की अगली फिल्म भोला का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर और वीएफएक्स दर्शकों को पहले ही इंप्रेस कर चुके हैं

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘भोला’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म भोला को अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में बना हुआ है. ट्रेलर फैंस के दिलों के धड़कने बढ़ाने वाला है. भोला का ट्रेलर शेयर करते हुए अजय ने लिखा- ‘लड़ाईयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं’

बता दें कि अजय के अलावा फिल्म ‘भोला’ में बी टाउन की सुपरस्टार तब्बू (Tabu) लीड रोल में मौजूद हैं. 

सामने आया ‘भोला’ का ट्रेलर 

‘भोला’ के इस शानदार ट्रेलर में आप देखेंगे कि अजय देवगन बुराई का सर्वनाश करते दिख रहे हैं. साथ ही माथे पर भस्म लगाकार अजय दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं. ‘भोला’ एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बनाती है.

‘भोला’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू फिर से पुलिस वाले के किरदार में अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. कुल मिलाकार कहा जाए तो ‘भोला’ का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर होने वाला है, जिसे देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है. मालूम हो कि अजय देवगन की भोला साउथ सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है. 

ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है भोला

दृश्यम 2 के बाद अजय की भोला भी साउथ फिल्म का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। भोला की कहानी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कार्थी से ली गई है। ओरिजिनल फिल्म में एक्टर कार्थी ने लीड रोल निभाया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था।

भोला के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ एक बार फिर तब्बू स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल और शरद केलकर जैसे मंझे हुए कलाकारों का नाम भी शामिल है। फिल्म में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं तो वहीं, दीपक डोबरियाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे।

भोला की कहानी की बात करें तो यह ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी। भोला 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 3डी और आईमैक्स में दोनों में रिलीज किया जाएगा। अजय ने संभाली डायरेक्शन की कमान संभाली।
भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है, इससे पहले अजय यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं, भोला के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अजय देवगन फिल्म्स ने ली है। 

कब रिलीज होगी ‘भोला’ 

‘दृश्यम 2’ की अपार सफलता के बाद फैंस अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘भोला’ की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब ‘भोला’ के ट्रेलर ने भी फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है. गौर किया जाए ‘भोला’ (Bholaa) की रिलीज डेट के बारे में तो बता दें कि अजय देवगन और तब्बू (Tabu) स्टारर ये फिल्म इसी महीने 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मालूम हो कि अजय देवगन ने बतौर एक्टर के अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है.
रिलीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है अब देखना यह होगा कि यह फिल्म पर्दे पर क्या कमाल दिखाएगी।

भोला करेगी बॉक्स ऑफिस पर राज?

ये फिल्म फैंस को एक्शन, रोमांच और इमोशन का फुल डोज देने वाली है. मूवी में अजय कैदी के रोल में हैं, तो तब्बू पुलिस इंस्पेक्टर बनी हैं. अजय और तब्बू को दृश्यम 2 के बाद फिर से स्क्रीन पर साथ देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. अजय मूवी में एक्टिंग ही नहीं, इसका डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है. इस साल पठान के बाद रिलीज हुईं सभी फिल्में पिटी हैं. न ही अक्षय कुमार चले और न ही कार्तिक आर्यन, फैंस को उम्मीद है अब अजय ही डूबते बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाकर राज करेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top