Israel-Hamas War: इजरायल और हमास का ये बड़ा युद्ध लगातार मासूम लोगों की जानें ले रहा है. ये युद्ध अब एक ऐसी जंग में तब्दील सा हो गया है. जो सालों तक कभी भी खत्म नही होने वाली है. ऐसे में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध को लेकर के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक चर्चा में है. जिसमें वे गाजा में लोगों की सुरक्षा के लिए इस युद्ध को तीन दिनों के लिए विराम देने पर विचार कर रहे है. जिससे लोगों को सुरक्षित किसी और ठिकानों पर पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस बात के बारें में भी विचार कर रहे है, कि हमास के कब्जे में फसे इजरायली नागरिकांें केा सुरक्षित इजरायल लाया जा सके. इसके उन्होनें हमास के आगे ये शर्त भी रखी थी, कि इजरायल और हमास के बीच में ये भीषण युद्ध केवल तभी रूक सकेगा, जब वे सभी इजरायली नागरिकों को सुरक्षित रियाह कर देंगे. अगर हमास ऐसा नही करता है, तो ये युद्ध यू ही चलने वाला है.
हाल ही में बंधकों को की रिहाई को लेकर के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ इजरायली पीएम बंेजामिन नेतन्याहू इसी बारें में चर्चा कर रहे है. जिससे लोगों को सुरक्षित उनके घर लाया जा सके. आपको बतादें कि, 7 अक्टूबर केा हमास ने इजरायल पर एक संगीत समारो के दौरान आसमानी राॅकेट से हमला किया था. जिसमें बहुत से लोग मारे गए थे. इसके साथ ही कई लोग बुरी तरह से घायल थे. हमास के आतंकियों ने उस समय 200 से भी अधिक इजरायली नागरिकों को अगवाह किया था. जिसमें बहुत से विदेशी भी शामिल थे. जिसके बाद से इजरायल का गुस्से में हमास जल रहा है. गाजा में स्थित हमास के लगभग सभी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जा चुका है. जिसमें अभी तक 10,000 हजार से भी ज्यादा लोग मर चुके है. इस आकड़े में 4 हजार से ज्यादा बच्चें शामिल है. इजरायली सेना ने आतंकी सुरंगों को भी नष्ट कर दिया है. इसके साथ ही इस भीषण युद्ध को तीन कर विराम देने और लोगों की सुरक्षा के लिए इसे रोके जाने पर बातचीत की जा रही है.