कुल 30 हज़ार में Yamaha R15 के बनें मालिक, जानें कैसे

Picsart 23 11 02 00 41 29 809 1

नई दिल्ली : आजकल युवा ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे हैं जो दिखने में एकदम रापचिक और फीचर में एकदम झक्कास हो. खासकर युवाओं को सपोर्ट लुक वाली बाइक काफी पसंद आ रही है. जिसको देखते हुए हर एक टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी अपनी स्पोर्ट्स कलेक्शन को पेश कर रही है. अगर आप भी ऐसी बाइक तलाश कर रहे हैं जो एकदम सपोर्ट लुक में बेहतरीन इंजन और फीचर के साथ मिले. तो अब यामाहा की Yamaha R15 V4 Bike युवाओं को इंडियन ऑटो सेक्टर में काफी पसंद आ रही है.

इस यामाहा की स्पोर्ट बाइक की बिक्री भी दनादन हो रही है. इस बाइक के लुक और डिजाइन की अगर बात करें तो एकदम रेसिंग बाइक जैसी यह बाइक आपको लुक देगी. इसके अलावा इसका इंजन एकदम फर्राटेदार दिया गया है और माइलेज भी एकदम जबरदस्त इसमें मिलने वाला है. इसके अलावा क्या और कुछ इस बाइक की खासियत है जानते हैं डिटेल से.

Yamaha R15 V4 Price

ज्यादा जानकारी देने से पहले शुरुआत करते हैं यामाहा की R15 v4 के प्राइस के बारे में. इस बाइक को आप इंडियन ऑटो बाजार के अंदर 1,81,700 रुपये के साथ खरीद सकते है, यह कीमत आपको रेड वेरिएंट वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत बताई गई है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 2,07,981 रुपये पर चली जाती है.

अगर इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास पूरे पैसे का इंतजाम अभी नहीं है, तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं. इसको आप फाइनेंस प्लान पर भी आसानी से ले सकते हैं. आइए जानते है इसका ईएमआई प्लान.

Yamaha R15 V4 Finance Plan

अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए ले रहे हैं तो यामाहा द्वारा जारी किए गए ईएमआई कैलकुलेटर के माने तो. बैंक से आपको 1,77,981 रुपये का लोन लेना होगा, जो कि 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिलेगा. लोन ओके हो जाने के बाद आपके डाउन पेमेंट करनी है. ये डाउन पेमेंट आपको 30 हजार रुपये करनी है. बैंक से लिया जा रहा लोन 3 वर्ष के लिए दिया जायेगा. इसके बाद आपको हर महीने 5,414 रुपये की ईएमआई देनी है.

Yamaha R15 V4 All Engine

इंजन के मामले में इसमें आपको धाकड़ वाला 155cc का 4 स्ट्रोक SHOC इंजन दिया जा रहा है, जिसकी क्षमता 10000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. वहीं इसका माइलेज 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top