नई दिल्ली : नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में देखकर अगर आपका भी मन ललचा रहा है कि आप भी एक नया फोन घर ले आए. लेकिन बजट पूरा न होने के कारण आप नया फोन लेने से रुक जाते हैं, तो अब बजट की टेंशन किए बिना आप ले सकते हैं सैमसंग का एक धाकड़ फोन. जी हां दोस्तों आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं ₹10000 की कीमत से भी काम में मिलने वाला सैमसंग का नया स्मार्टफोन.
इस फोन का नाम है Samsung Galaxy M04, यह फोन न केवल आपको ₹10000 की कीमत से भी काम मिलेगा, बल्कि इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन भी एकदम धांसू है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और इसके फंक्शन एकदम लेटेस्ट दिए जा दे है. तो आइए जानते है इस Samsung Galaxy M04 Phone की पूरी जानकारी, साथ ही इसकी कीमत भी.
Samsung Galaxy M04 Price & Offer
अगर आप Samsung Galaxy M04 लेने का विचार कर रहे है, तो मौका है बहुत ही अच्छा. इस समय आपको यह फोन मिलेगा बहुत जी सस्ता ऑफर के साथ. कीमत के मामले में इस फोन की कीमत बाजार में 8,499 रुपए लिस्ट है. लेकिन आपको इसपर मिलेगा तगड़ा ऑफर, जो की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉन पर मिलेगा. यहां यह फोन आपको मिलेगा कुल 6,499 रुपए में ऑफर के तहत. साथ ही इसके अलावा इसपर इसका दूसरा स्टोरेज वेरिएंट वाला मॉडल मिलेगा आपको 7,499 रुपए की कीमत पर. कलर ऑप्शन के मामले में इसमें आपको ग्लास ग्रीन और शैडो ब्लू कलर ऑप्शन मिलने वाले है.
Samsung Galaxy M04 Details
सबसे पहले डिटेल की जानकारी में इसमें मिलने वाली एक बड़ी डिस्प्ले फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली बता देते हैं. इसमें आपको फुल एचडी के साथ डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है. जो 720 x 1600 का पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी जा रही है. यह बैटरी आपको 6.5इंच की दी जा रही है.
Samsung Galaxy M04 Battery Details
Samsung के इस फोन में आपको पावर के लिए दी जा रही है धाकड़ तगड़ी वाली 5000mAH की पावरफुल बैटरी. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 के आधार पर रन करने वाला दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy M04 Camera setup
इसमें आपको दिया जा रहा है ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप बैक इसे में. सैमसंग के इस फोन का पहला कैमरा आपको 13 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है और दूसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.