किलर लुक में बिंदास फाड़ू फीचर्स के साथ दस्तक देंगी यह न्यू Electric Cars, जानें डिटेल्स

Picsart 23 11 15 08 59 43 296

नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ी को छोड़कर अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ही लेना पसंद कर रहे है. इसी बीच अब भारत के ऑटो बाजार में अपको शानदार और जबरदस्त रेंज वाली कई इलेक्ट्रिक कार मौजूद मिल जायेंगी जो लोगों के दिलों पर राज करते हुए देखी जा रही है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है टॉप की इलेक्ट्रिक कारों के बारे में पूरी जानकारी जिसकी रेंज एकदम जबरदस्त और लुक एकदम बिंदास है. साथ ही बजट के मामले में यह एकदम फिट रहने वाली है. तो आइए जानें Top Affordable Electrical Car.

Electric Cars

सबसे पहले नंबर पर इलेब्ट्रिक कार के अंदर आती है MG Comet इलेक्ट्रिक कार. इसका लुक और डिज़ाइन सबसे हटके और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक कार एक थ्री-डोर कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है. बैटरी के मामले में इसमें आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बैटरी दी जा रही है,जो कि 17.3 kWh क्षमता वाली बैटरी है. यह बैटरी 42bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाली है. इसको आप एक ही बार में फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चला सकते है. इसके आपको चार्जर मिलेगा 3.3 किलोवाट का. बात कारें अगर इस EV की कीमत की तो इसकी आप ऑटो बाजार से 9.98 लाख रुपये की कीमत के अंदर शो रूम से ले सकते है. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस है.

Tata Tiago EV

अगली टॉप इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में नाम है Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार का. इस कार का लुक किलर और काफी माइंड ब्लाइंड है. बजट के मामले में यह कार एक ऐसी कार है, जो एकदम बेहतरीन है. बैटरी इसमें आपको तगड़ी और धांसू दी जाती है. वहीं इस कार की शो रूम पर कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपए तक रखी है. इसमें अपको 19.2 kWh और 24 kWh वाली दो अलग अलग पावर के साथ बैटरी पैक दिया है. जो 60.3bhp और 110Nm है और टॉप मॉडल का आउटपुट 74bhp और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा दूसरी बैटरी इसकी 19.2 kWh वेरिएंट की क्षमता के साथ साथ 250 किलोमीटर चलेगी और 24 kWh वेरिएंट की क्षमता 350 किलोमीटर तक चलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top