आपको बतादें की आज कल के बिजी लाइफस्टाइल में लोग अपनी कार का ध्यान रखना पूरी तरह से भूल चुके है. इसके साथ ही बहुत बार ऐसा हुआ है की लोग अपनी गाड़ी की टाइम से सर्विसिंग नही कराते है जिसकी वजह से कई बार उनकी कार की हालत खराब हो जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप कम में भी अपनी कार को सही और सुरक्षित रख सकेगें तो आइए जानते है इन टिप्स के बारें में.
भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं
अगर आप चाहते है की आपकी कार लंबे समय तक चलती रहे तो ऐसे में आपको भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नही जाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आपको क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ता है जिसकी वजह से गाड़ी को जल्द ही सर्विसिंग की जरूरत पड़ सकती है इसलिए ध्यान रखें की आप भीड़ भाड़ वाली जगहांे पर ना जांए.
रोजाना अपनी कार को करें चेक
कही पर भी जानें से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिसमें की आपको अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले उसके चारों तरफ चक्कर लगानें चाहिए और चारों टायर्स, बोनट और एयर प्रेशर केा भी चेक करना चाहिए. जिससे की आपको पता चल जाए की आपकी गाड़ी की हालत ठीक है या नही.
इंजन ऑयल को टाइम से करें चेंज
अगर आपने अपनी गाड़ी के ऑयल को लंबे समय से तबदील नही किया है तो पूरे चांस है की ये आॅयल आपकी कार के इंजन में जम सकता है जिससे आपको गाड़ी को चलानें में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में ये बेहद जरूरी है की आप अपनी गाड़ी के इंजन को टाइम से चेंज करें.