भारतीय मार्केट में इस समय बहुत सी न्यू गाड़ियों को लाॅन्च किया गया है वहीं अब इंडियप Auto सेक्टर भी काफी बड़ा बन चुका है. जहां पर अब मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ी आपको मिल जाएगी. ज्यादातर लोग किफायती दामों में एक अच्छी गाड़ी लेना पसंद करते है जो की उन्हें बेहतरीन माइलेज दे सके. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में जिनकी माइलेज काफी अच्छी है. वहीं ये कारें किफायती दामों में आपकेा उपलब्ध कराई जा रही है.
Maruti Suzuki Celerio
आपकेा बतादें की मारूति सुजुकी की ये कार आपकेा बेहतरीन माइलेज के साथ उपलब्ध कराई जाती है जो की 5.45 लाख रूपये की कीमत में आती है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की ये एक पेट्रोल कार है जिसका मैनुअल ट्रांसमिशन आपकेा प्रति लीटर पर 25.24 किमी तक की रेज दे सकता है. इसके एमएमटी वेरिएंटक की बात की जाए तो ये प्रति लीटर पर 26.68 किमी तक की माइलेज प्रदान करता है.
Maruti Suzuki WagonR
दूसरेे नंबर पर भी इस लिस्ट में मारूति कंपनी की वैगन आर को रखा गया है. जो की किफायती दामों में आपको उपलब्ध कराई जाती है. बतादें की इस कार में आपकेा 1.0 लीटर का एक पेट्रोल वेरिएंट मिल जाता है जो की मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ आपकेा प्रति लीटर पर 24.35 किमी तक की रेंज देता है. वहीं इस कार का एमएमटी वेरिएंट प्रति लीटर पर 25.19 किमी तक की रेंज प्रदान करता है.
Maruti Suzuki Dzire
तीसरे नंबर पर मारूति सुजुकी डिजायर को शामिल किया गया है. जिसमें आपकेा 1.2 लीटर का एक पेट्रोल इंजन मिल जाता है. जो की मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 22.41 किमी तक की रेंज देता है. वहीं इस कार का एमएमटी वेरिएंट आपकेा प्रति लीटर पर 22.61 किमी तक की माइलेज देता है. ये एक काॅम्पैक्ट सेडान कार है जो की बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको उपलब्ध कराई जा रही है.