Sunita Baby : डांसर सुनीता बेबी का मस्ती वाला डांस किसी से भी छिपा नहीं है. हर कोई बेबी के डांस का फैन है. एक बार जो सुनीता बेबी के ठुमके देख लें तो वो उसका दीवाना बन जाता है. आए दिन बेबी के डांस वीडियो कई सारे वायरल होते रहते है.
एक बता फिर वायरल लिस्ट में बेबी का एक डांस वीडियो शामिल हो गया है. इसमें काले सूट में बेबी ऐसे जोरदार ठुमके लगा रही है कि लोग उनकी अदा को देख हैरान ही रह गए. बेबी की मस्तियां लोगों को इस कदर पसंद आ रही है कि लोग उनके साथ साथ झूमते हुए दिख रहे है.
यहां तक इस वीडियो में बेबी के डांस को लोग इतना पसंद कर रहे है कि बार बार इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे है. वहीं आस पास मौजूद भीड़ सुनीता बेबी के इस डांस का खूब लुत्फ उठा रही है. साथ ही भीड़ में मौजूद लोग स्टेज के पास आकर सुनीता बेबी पर जमकर नोट बरसा रहे है. इसके अलावा ताऊ तक बेबी के साथ ठुमके लगा रहे है और उनके डांस को खूब एंजॉय कर रहे है. आप भी इस काले सूट में सुनीता बेबी का डांस देख लेंगे तो बार बार उनकी इस अदा को देखना पसंद करेंगे.