ट्विटर ने एक बार फिर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत में मस्क के सोशल नेटवर्क का अधिग्रहण करने के बाद यह छंटनी का कम से कम आठवां दौर है। इस बार हुई छंटनी में ट्विटर ने ऑफिस काम के लिए सोने वाली कर्मचारी को भी निकाल दिया।
कर्मचारी की सोने की तस्वीर वायरल हुई थी
ऐसी ही एक कर्मचारी एस्थर क्रॉफर्ड थीं, जिन्हें नए ट्विटर ब्लू हेड के रूप में नियुक्त किया गया था। क्रॉफर्ड ने स्क्रीन-शेयरिंग और वीडियो चैट ऐप स्क्वाड बनाया था। बीते दिनों उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। वो सिल्वर कलर के एक स्लीपिंग बैग में ऑफिस में ही सोती हुई नजर आई थीं। पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क के ट्विटर संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद अपने टास्क को पूरा करने के लिए क्रॉफर्ड ने ऐसा किया था।
निकाले जाने के बाद कर्मचारी ने बयां किया दर्द
दिमाग कह रहा था कि शायद अब दोबारा उस दफ्तर में जाना नहीं होगा, लेकिन दिल नहीं मान रहा था। माने भी कैसे, क्योंकि मैंने उस कंपनी को सालों दिए हैं। रातभर जागकर डेडलाइन पूरी की है। मेरी तो तस्वीर भी वायरल हो गई थी। काम के डेडलाइन को पूरा करने के लिए ऑफिस के दफ्तर में फर्श पर जो सोना पड़ा था। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मैं तो बस अपना टास्क पूरा करना चाहती थी। काम करते-करते देर हो गई तो वहीं फर्श पर स्लीपिंग बैग डालकर सो गई। लोगों ने काम को लेकर ईमानदारी की तारीफ भी की। लेकिन आज उसका नतीजा देखकर आहत हूं। ऑफिस के काम के लिए मेरी जिम्मेदारी मेरी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। मैंने अपना खून-पसीना कंपनी को दिया, लेकिन सब बेकार। अब ट्विटर 2.0 से मुझे जाते हुए देख सबसे बुरा ये लग रहा है कि मेरी कड़ी मेहनत एक गलती थी… इतने शोर और बवाल के बीच बनने वाली टीम पर मुझे गर्व है।
आपको बता दे की एलन मस्क ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल और लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं।