Ram Mandir: बतादें, कि कल भारत के लिए एक बेहद खास दिवस है, जहां पर कल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा ली जानें वाली है. कल के दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या नगरी में पराधने जा रहे है. जिसका इंतजार हर एक भारतवासी को बड़े ही उत्साह से है. एक बहुत लंबी घड़ी के बाद से ये दिन आने वाला है. आपको बतादें, कि जल्द ही रामलला के दर्शन देश भर में बैठे भारतवासियों को और साथ ही विदेशों में बैठे हिंदू मूल परिवारों को होने वाले है. आपको बतादें, कि रमलला प्राण प्रतिष्ठा का पांचवा दिन है. जहां पर पूरे भारत की गलियों को भी केशरी झंड़ों से सजा दिया गया है. इसके साथ ही में पूरी अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह से सज चुकी है. लोगों को बड़ी ही बेसब्री से कल का इंतजार है. जब सभी भारतवासी अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पूरे भारत में कल राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव होगा. जिससे भारतवासी अपने घरों पर बैठ कर के टीवी पर लाइव देख सकेंगे. आपको बतादें, कि आज के दिन अस्थायी रूप से राम मंदिर में रखी गई रामलला की मूर्ति के दर्शन नही होने वाले है.
सभी भारतवासी रामलला के दर्शन 23 जनवरी के दिन से कर सकते है. इस दिन का सभी भारतीयों को एक लंबे अरसे से इंतजार था. जहां पर अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. अब जल्द ही भारीतय लोग और सभी सनातनी अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे. आपको बतादें, कि ना केवल भारत में कल के दिन प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लाइव चलने वाला है. बल्कि विदेशों में बने हिंदू मंदिर भी दुल्हनों की तरह से सजा दिए गए है. जिनमें रामलला की पूजा कल होने वाली है. इसके अलावा विदेशों में भी राम मंदिर को लेकर के धूम मची हुई है. विदेशों में बैठे हिंदू वर्ग के सभी लोग इंटरनेट के जरिए राम मंदिर में कल होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को आसानी से देख सकेंगे.