Rich Man Live Simple Life:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति 101 मिलियन रुपये के शेयरों का मालिक होने का दावा करता है। इस वीडियो की चौकाने वाली बात यह है कि यह शख्स अपनी बेशुमार दौलत के बावजूद गांव में वर्चुअल जिंदगी जीता है. इस शख्स ने जो कहा वह सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो 26 सितंबर को राजीव मेहता नाम के यूजर ने एक्स यानि ट्विटर पर पोस्ट किया था। पोस्ट करने वाले यूजर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि लोग कहते हैं कि निवेश में भाग्यशाली होना पड़ता है। इस बुजुर्ग व्यक्ति के पास 80 करोड़ रुपये के शेयर, 21 करोड़ रुपये के अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर, 1 करोड़ रुपये के कर्नाटक बैंक के शेयर हैं। इसके बाद भी ये साधारण जीवन जीते हैं।
1.2 Million views #Investing
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) September 27, 2023
India's equity culture is emerging. Lots of people are getting inspired.
One Investor Is The Largest Owner Of Two-Thirds Of U.S. Companies

Want to know who owns Corporate America?
It's not Bill Gates or Elon Musk. It's #Vanguard#India… https://t.co/0TbqmSujgl
वायरल हुए एक वीडियो में, व्यक्ति ने यह भी खुलासा किया कि उसे हर साल कंपनी के लाभांश के रूप में लगभग 600,000 रुपये मिलते हैं। बता दें की लाभांश किसी कंपनी के मुनाफे के हिस्से का शेयरधारकों के बीच वितरण है। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसे 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 6 हजार लोगों ने लाइक किया है.इस वीडियो ने वाकई सोशल नेटवर्क यूजर्स को हैरान कर दिया.