एप्पल कंपनी भारत में उत्पादन बढ़ा कर पांच साल में कर सकती है 40 अरब डॉलर

download 11 2

Apple Production in BHARAT

ऐपल कंपनी की योजना है कि आगामी चार-पांच वर्षों में भारत में अपने उत्पादन को पांच गुना से अधिक बढ़ाकर लगभग 40 अरब डॉलर (करीब 3,323 अरब रुपये) करेगी। वर्तमान में, ऐपल भारत में आईफोन निर्मित कर रही है और आगामी वर्ष से एयर पॉड्स का उत्पादन भी शुरू करेगी।

अधिकारी के अनुसार, ऐपल की भारत में आईपैड या लैपटॉप बनाने की कोई योजना नहीं है। बताया गया है कि कंपनी ने 25 सितंबर, 2022 तक वैश्विक स्तर पर 191 अरब डॉलर (लगभग 15,871 अरब रुपये) के आईफोन, जबकि पहनने योग्य और अन्य उपकरणों के हिस्से में 38.36 अरब डॉलर (लगभग 3,157 अरब रुपये) के उत्पाद बेचे। कंपनी अब भारत से मोबाइल फोन की सबसे बड़ी निर्यातक बन गई है।

download 15 1

22 सितंबर को लॉन्च के दिन, आईपल ने अपने आईफोन 15 सीरीज की बिक्री में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। आईफोन 15 सीरीज में कंपनी ने 4 मॉडल पेश किए हैं, जिनमें आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस भारत में भी निर्मित किए जा रहे हैं। यह कंपनी के लिए पहली बार था जब उसने ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन की बिक्री शुरू की थी, जिसके साथ ही वो उसे अन्य विश्वास के बाजारों में भी पेश करने लगी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top