देश भर में स्कूटर्स की मार्केट का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. कंपनियां इन न्यू स्कूटर्स में काफी बेहतर फीचर्स के साथ लाॅन्च कर रही है. तो अगर आप भी हाल ही में कोई न्यू स्कूटर लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है 1 लाख की कीमत में बेहतरीन स्कूटर्स. तो चलिए जानते है.
आपको बतादें की इंड़ियन मार्केट में बेहतर से बेहतरीन स्कूटर मौजूद है. जिनमें आपको शानदार फीचर्स मिल जाते है. आज हम आपको यहां बताएगें कुछ ऐसे ही स्कूटर्स के बारें में जो की आप 1 लाख तक की कीमत में खरदी सकते है इसके साथ ही ये स्कूटर्स डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आपको उपलब्ध कराए जाते है. बतादें की टीवीएस, हीरो, मारूति और यामाहा जैसी बड़ी कंपनियां आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वाले टू व्हीलर्स उपलब्ध कराती है.
ये रही लिस्ट
TVS Radeon
इस लिस्ट में सबसे पहले शामिल है टीवीएस कंपनी का स्कूटर आपको बतादें की ये भारत का सबसे सस्ता स्कूटर है. जिसमें आपको रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया जाता है. इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 109.7 सीसी एयर.कूल्ड फोर.स्ट्रोक ड्यूरा.लाइफ इंजन मिल जाता है. इसकी कीमत मार्केट में 60,925 ये लेकर 78,834 रूपये तक की है.
Hero Splendor+ XTEC
आपको बतादें की भारतीय मार्केट में इस टू व्हीलर की कीमत तकरीबन 76,346 रूपये तक की है. बतादें की Hero Splendor+ XTEC में आपको ऑल.डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाता है. जिसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है. बतादें की ये स्कूटर रियल.टाइम माइलेज इंडिकेटर्स के साथ उपलब्ध कराया जाता है.
Suzuki Access 125
सुजुकी कंपनी की इस स्कूटर में आपको राइड कनेक्ट एडिशन ब्लूटूथ.इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है जिसकी मदद से आपको टर्न.बाय.टर्न नेविगेशन, कॉलर आईडी, मिस्ड काॅल अर्लट, एसएमएस, ओवर.स्पीड वार्निंग, जैसे अपडेटस वाले फीचर्स मिल जाते है. बाजार में इस स्कूटर की कीमत 85,500 रुपये से 89,500 रूपये तक की है.