Grains For Weight Loss: वर्कलोड की वजह से लोग सारा दिन बैठकर काम ही करते रहते है, जिनकी वजह से वे अपने शरीर को फिट और स्वस्थ रखनें में असफल हो जाते है. ऐसे में अक्सर लोग मोटापे के शिकार हो जाते है. जिसमें बहुत तरह की बिमारियां लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.
अपने बढ़ते हुए वजन को रोकने के लिए लोग अक्सर बहुत से तरीकों का सहारा लेते है. जिसमें लोग डाइटिंग करते है, एक्सरसाइज और जिम भी करते है. कई बार बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहने की वजह से लोग इन चीजों को भी एक लंबे समय के लिए फाॅलो नही कर पाते है. जिसका परिणाम होता है, की वे फिर से मोटे हो जाते है. ऐसे में अगर आप भी अपने बढ़़ते हुए मोटापे से परेशान है, तो इसके लिए अपनी डिनर डाइट में आप कुछ स्पेशल तरह के आटे को ऐड कर सकते है. जिसकी मदद से आप वेट आसानी से कम होने लगेगा. ये है वो आटे
क्विनोआ
इस आटे में अधिक मात्रा में ओमेगा.3 फैटी एसिड और विटामिन को पाया जाता है. जिससे आपको एक लंबे समय तक भूख नही लगती है. इसको पीस कर के आटा बनाया जा सकता है. वहीं क्विनोआ के आटे की रोटी, चीला और कटलेट भी आप बना कर के खा सकते है.
जौ का आटा
सिर्फ मोटापे को कम करने में ही नही ये आटा बहुत सी बिमारियों को कम करने में सहायक माना गया है. इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है. जिससे की आपको तेजी से वेट लाॅस करने में मदद मिल जाती है. आप इसको रोटी के तौर पर या फिर जौ की खिचड़ी के रूप में भी खा सकते है.
ओटस
ओटस को एक लंबे समय से ही लोग अपने वजन को घटाने के लिए इस्तेमाल करते आए है. इसमें मौजुद फाइबर, विटामिन और पोषक तत्व आपके पेट को लंबे समय के लिए भरे रखतें है. साथ ही साथ इसमें एवेनथ्रामाइड एंटीऑक्सीडेंट गुणों को भी पाया जाता है. जिसकी मदद से दिल को भी सेहतमंद रखा जा सकता है.