इन त्योहारों में मंहगें नही होगें प्याज के दाम, जानिए डिटेल्स

onion ga1bfd2a1e 1280

आपकेा बतादें की हाल ही में एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की सरकार ने बफर स्टाॅक के लिए इस वित्त वर्ष में 3 लाख टन प्याज की खरीद की है. जिसमें उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित सिंह ने बताया है की सरकार प्याज को लंबे समय के लिए सुरक्षित रखने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के साथ काम करने का फैसला किया है.

बात करें अगर पिछले साल की तो आपको बतादें की सरकार ने बीतें वष्र 2022-2023 में 2.51 लाख टन प्याज की खरीद की थी जिसमें की इस साल में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में बफर स्टाॅक को आपूर्ति वाले मौसम में प्राइस स्टेबिलाइजेशन फंड के तहत रखा जाता है जिससे की उनके दामों को कंट्रोल किया जा सके.

नई तकनीक से स्टोर होगी प्याज की फसल

आपकेा बतादें की उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय प्याज के सरंक्षण को लेकर जानकारी सांझा करते हुए बताया है की सरकार प्याज के सरंक्षण के लिए इस साल महाराष्ट्र के लासलगांव में कोबाल्ट.60 गामा के जरिए 150 टन प्याज को संरक्षित किया जाने वाला है. जिसमें की प्याज की फसल को एक अधिक समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है.

हाल ही में जारी हुए सरकारी आकड़ो के मुताबिक इस बात का पता चला है की 15 जुलाई के दिन पर प्याज के सही दाम ऑल इंडिया लेवल पर 26.79 प्रति किलो तक होगें. जिसमें की अधिकतर दाम 65 रूपये प्रति किलो और इसके साथ ही न्यूनतम दाम 10 रूपये प्रति किलो होने की संभावना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top