Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में एक लंबे वक्त से जंग जारी थी.हाल ही में इस जंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें ये बताया जा रहा है, कि हमास अब इजरायल के तकरीबन 25 बंधकों को अपनी कैद से रिहा कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि हमास ने इस जंग के दौरान करीबन 240 लोगों को अगवाह किया था. जिसमें से अब 25 लोगों की रिहाई हमास की तरफ से की जा रही है. इसमें 13 इजरायली नागरिक और 12 थाइलैंड के नागरिक शामिल है. जिन्हें अब हमास की तरफ से रिहा किया जा रहा है.
एक लंबे वक्त के बाद से अब इजरायल और हमास के युद्ध को 4 दिनों के लिए विराम दिया जानें वाला है. जिस दौरान अगवाह हुए लोगों को रिहा किया जाएगा. आपको बतादें कि खबरों के हवाले से मालूम हुआ है, कि इस युद्ध को 4 दिनों के लिए टालने के लिए दोनों तरफ से सहमति ली गई है. हमास अपनी तरफ से कैद किए इजरायली और बाकी लोगों को रिहा करने वाला है. वहीं इजरायली भी इस युद्ध विराम के चलते कई फलस्तीनी नागरिकों को अपनी कैद से रिहाई देगा.
रिपेार्ट से सामने आ रहा है, कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने हाल ही में इस बात की पुक्ता जानकारी दी है. उन्होनें अपने बयान में ये कहा है, कि जल्द ही हमास के कब्जे में थाईलैंड के 12 लोगों को रिहाई मिलने वाली है. जिसमें इजरायल और हमास का ये भीषण युद्ध 4 दिनों के लिए टलने वाला है. इसके साथ ही जानकारी मिली है, कि जैसे ही इस युद्ध को विराम दिया जाएगा, उसके चंद घ्ंटों के बाद से ही कैद में बंद थाईलैंड और इजरायली नागरिकों को रिहाई मिल जाएगी. जानकारी के लिए बतादें, कि अभी तक तकरीबन 13 इजरायली नागरिकों को रेड क्रॉस को सौंपा जा चुका है.