Israel-Hamas War: पिछले दो महीनों से इजरायल और हमास ये घमासान युद्ध जारी है. जहां पर लगातार मौत का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस जंग के दौरान अभी तक 18 हजार लोगों मारे जा चुके है. इस युद्ध में अभी कुछ ही दिनो पहले 4 दिनों का विराम लगाया गया था. जिसके बाद से जंग और भी ज्यादा भड़क चुकी है. इजरायली सैनिक गाजा के अंदर घुस घुस कर के हमास ठिकानों को तबाह कर रहे है. हवाई और जमीनी तौर पर इजरायली सेना गाजा के अंदर हमले कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि अभी तक अधिकासं हमास ठिकानों को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया है. ऐसे में इस जंग के चलते इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का भी बड़ा बयान सामने आया है. हाल ही में इजरायली पीमए नेतन्याहू ने अपने बयान में ये कहा है, कि अब ये जंग हमास के खात्मे के साथ ही बंद होगी. पीएम ने अपने शब्दों में कहा है, कि इस जंग को रोकने के लिए अब कोई आगे नही आएगा. जब तक इजरायल हमास पर जीत को हासिल नही कर लेता है, तब तक ये जंग यूं ही जारी रहने वाली है.
वीडियो के जरिए दिया है बयान
दरअसल, अपने कार्यस्थल से उन्होनें एक वीडियो बना कर के पोस्ट किया है, जिसमें उन्होनें इस जंग को लेकर के अपना बयान शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बात पक्की कर दी है, कि अब ये जंग एक लंबे समय तक चलने वाली है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इजरायल ने ठान लिया है, कि वे हमास का पूरी तरह से खात्मा कर के ही अब दम लेंगे. उन्होनें अपने बयान में भी कहा है, कि दुनिया भर से उन्हें कोई इस जंग को करने से ना रोके. अंतराष्ट्रीय दबाव को आलोक में कहते हुए उन्होनें कहा है, कि वे अब इस जंग को आखिर तक ले कर जानें वाले है. जिसमें इजरायल हमास को अब पूरी तरह से नष्ट कर देगा.