सैमसंग का बड़ा फैसला,भारत में अब नहीं लांच होगें लैपटॉप

images 11 3

Samsung Big Decision On Laptop Import Ban:साउथ कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी अगले महीने से भारत में सैमसंग के लैपटॉप बनाना शुरू कर सकती है। आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी ग्रेटर नॉएडा कि फैक्ट्री में प्रतिवर्ष 60,000-70,000 यूनिट के लैपटॉप का प्रोडक्शन होगा। साथ ही अगले महीने से प्रोडक्शन के लिए 100-200 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया गया है।

सैमसंग लैपटॉप प्रोडक्शन एक ऐसी कंपनी बन जाएगी जो टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बाद स्थानीय लैपटॉप निर्माता बनाने पर काम करेगी। इसके साथ ही, सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन और कर छूट की स्कीमें शुरू की हैं। सरकार की योजना है कि 5-7 सालों में आईटी हार्डवेयर के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत 17,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

download 9 3

आंकड़ों के अनुसार, भारतीय तकनीकी मंत्रालय ने बताया कि सैमसंग इंडिया ने आईटी हार्डवेयर पीएलआई योजना में भाग नहीं लिया। यह योजना अगस्त के अंत में समाप्त हो गई थी। बिज़नेस एक्सपर्ट्स के अनुसार, सैमसंग की भारत में उत्पादन क्षमता टॉप 3 कंपनियों में शामिल होने वाली HP, लेनोवो और डेल की तुलना में कम रहेगी। हालांकि, एचपी, लेनोवो और डेल पहले से ही भारत में लैपटॉप निर्मित कर रही थीं।

बिज़नेस एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि प्रतिबंध के बाद एचपी, लेनोवो और डेल भी प्रोडक्शन के एक्सपेंशन की तैयारी में हैं। Acer सहित अन्य उद्योग भी स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने पर काम कर सकते हैं। lenevo और Acer पिछली कुछ महीनो से स्थानीय असेंबली पर जोर दे रही हैं। जिससे स्थानीय उत्पादन में प्रगति होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top