आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती है ये गाड़ियां, मात्र 11 लाख रूपये की कीमत में हो रही उपलब्ध, जानिए डीटेल्स

Best Diesel Cars Under Budget

Best Diesel Cars Under Budget: सड़कों पर गाड़ियों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. वहीं आज भी लोगों को ज्यादा फ्यूल एफिशियंशी के साथ आने वाली गाड़ी ही चाहिए होती है. इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में डीजल गाड़ियों के लिए एक अलग ही दिवानापन है. आज भी कई लोग बेहतरीन पेट्रोल, सीएनजी और ईवी वेरिएंट को छोड़कर डीजल गाड़ियों को प्राथमिकता देते है. तो अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक है, जिन्हें अपने लिए केवल डीजल गाड़ी ही चाहिए और साथ ही आपको बजट से भी आउट नही होना है. तो आज यहां अपने लिए कुछ विकल्प आपको मिल जाएगें. जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लिए एक डीजल कार को चुन सकेेगें. तो ये रही कुछ शानदार डीजल गाड़ियां:

लोगों की पहली पसंद Tata Altroz

अब गाड़ियों की बात आए और टाटा कंपनी का नाम पीछे रह जाए, ऐसा कभी हो ही नही सकता है. कंपनी इंडियन ऑटो मार्केट में वन ऑफ डा बेस्ट सेलर कही जानें वाली कंपनियों में से एक है. ऐसे में चाहे पेट्रोल वेरिएंट हो, डीजल वेरिएंट और या फिर हो ईवी वेरिएंट कंपनी हर एक सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन ही दिखाती है. तो आज के डीजल वेरिएंट के लिए इनकी बेस्ट गाड़ियों में से है, अल्ट्रोज माॅडल. जो की बेहद बजट फ्रेंडली कीमतों में आपके लिए आती है. 1.5 लीटर के शानदार इंजन के साथ आने वाली टाटा कपंनी की ये कार 90 पीएस की शक्ति और 200 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है. वहीं मात्र 8.8 लाख रूपये की कीमतों में ये गाड़ी आपकेा मिल जाएगी.

दूसरे स्थान पर Mahindra Bolero Neo

हर साल बेहतरीन गाड़ियों को लाॅन्च करती महिंद्रा कंपनी अब बहुत सी कंपनियों से आगे निकलती नजर आ रही है. इस कपंनी की एसयूवी गाड़ियों को लोगों बेहद पसंद करते है. इसके साथ ही कंपनी डीजल कारों के मामलों में भी पीछे नही है. कंपनी आपको दे रही महिंद्रा की बोलेरो का निओ माॅडल, जिसका एन4 वेरिएंट डीजल इंजन के साथ आता है. बात कर लेतें है अब जरा इसके इंजन के बारें में तो 1.5 लीटर के डीजल इंजन में आपको 3 सिलेंडर के साथ मिलता है. 9.63 लाख की कीमत में मार्केट में ये गाड़ी आपको मिल रही है.

तीसरे पायदान पर भी Mahindra बोलेरा बी4

एक बार फिर से महिंद्रा कपंनी का बेहतरीन माॅडल इस सूची में शामिल हुआ है. जहां पर कपंनी की बोलेरो का बी 4 वेरिएंट जो की डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हो रहा है. मार्केट में 9.76 लाख की कीमत में इसको आप खरीद सकते है. साथ ही इंजन की खुबियों की अगर बात की जाए तो इसमें आपको 3 सिलेंडर के साथ ही में, मिल जाता है 1.5 लीटर का बेहतरीन डीजल इंजन.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top