IRCTC Tour Package: दोस्तों के साथ जानें के लिए भारत में सबसे बेहतरीन घूमनें की जगहों में गोवा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. खासकर के काॅलेज के दोस्तों की जब बात आती है, तो सब गोवा जानें का प्लान करते है. लेकिन कई बार ये प्लान फेल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमना चाहते है, तो आपके लिए एक धमाकेदा खबर है. आपको बता दें की आईआरसीटी IRCTC अपने लोगों के लिए लेकर आया है, गोवा टूर पैकेज. जो की आपको भारत के अलग अलग शहरों से मिल जाएगा. इस पैक की मदद से आप आसानी से गोवा घूम सकते है. साथ ही में आपको बता दें, कि अक्टूबर से लेकर के मार्च तक का समय गोवा घूमने के लिए बेस्ट होता है.
कितने दिन के लिए मिल रहा है, ये गोवा पैकेज
अगर आप इस गोवा टूर को लेने का मन बना रहे है, तो ये पैकेज आपको मिल रहा है 5 दिन और 4 रात के लिए. जिसमें आपको बहुत सी सुविधांए दी जा रही है. इस पैकेज के दौरान आपको होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा, नार्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका और 5 टाइम ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जा रहा है.
लखनऊ से मिल रहा गोवा घूमने का मौका
IRCTC के इस पैक में आपको लखनऊ से गोवा के लिए फ्लाइट मिल रही है. खर्च की अगर हम बात करें, तो इसमें एक व्यक्ति के लिए आपको होटल का खर्च, लोकल ट्रांसपोर्ट और फूड का एक्सपेंस तकरीबन 51,000 रूपये का पड़ सकता है. अगर गोवा घूमने के लिए दो लोग जा रहे है, तो उन्हें ये खर्च 40,500 रूपये तक का पड़ सकता है. जिसमें की 5 दिन और रातें शामिल है. वहीं 3 लोग अगर इस पैकेज का फायदा उठानें वाले है, तो उन्हें इसके लिए 38,150 रूपये तक पे करने पड़ सकते है. इस टूर पैकेज के बारें में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिल जाएगी.
गोवा में मिलेगा यहां पर घूमने का मौका
अगर आप इस टूर पैक को लेते है, तो आपको इसमें मीरामार बीच, स्नो पार्क, शाम में मांडवी नदी पर क्रूज,सिन्कवेर बीच और नाॅर्थ गोवा के बागा बीच जैसी और भी कई बेहतरीन जगहों पर घूमनें का मौका मिलने वाला है.