एक लंबे इंतजार के बाद अब भारतीय मार्केट में दो शानदार न्यू बाइक्स लाॅन्च होेने जा रही है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में काई न्यू बाइक लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आपको बतादें की जुलाई के महीनें में लाॅन्च होने जा रही है दो प्रीमियम बाइक्स. जिनके बारें में आज के इस लेख में हम आपकेा बताने जा रहे है. तो चलिए जानते है.
HERO-HARLEY X440
आपको बतादें की हीरो मोटरकोर्प और हार्ले डेविडसन दोनो कंपनियां इस बाइक को तैयार कर रही है. जिसकी कीमतों का ऐलान कंपनी 3 जुलाई को करने जा रही है. जून में ये बाइक की लाॅन्चिंग की काफभ् ज्यादा अफवांए उडती हुई नजर आ रही थी. जिसके बाद से जुलाई में इस बाइक को लाॅन्च करने के लिए कंपनी तैयार कर रही है.
शुरू हुई बुकिंग
बतादें की भारतीय मार्केट में इस बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है. आपको बतादें की इस बाइक को आप 25,000 रूपये तक का टोकन मनी देकर बुक कर सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस बाइक की बिक्री सर्विस हीरो मोटोकॉर्प के दौरान की जाएगी.
BAJAJ-TRIUMPH BIKE
आपको बतादें की बजाज ट्रायम्फ और बजाज आॅटो दोनो कंपनियां इस बाइक का मिलकर निर्माण कर रहे है. जिसको कंपनी 5 जुलाई को लाॅन्च करने जा रही है. जिसे ट्रायम्फ के रूप में बैज किया जाएगा. जिसको निर्माण बजाज कपंनी के द्वारा किया जाने वाला है.
इंजन
इस बाइक में आपकेा 350.400 सीसी सिंगल.सिलेंडर लिक्विड.कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. जिसमें की आपको फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशाॅक और दोनो व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए है.